भोपाल। राज्य सेवा और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक पर विवाद उठने के बाद मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने रिटायर्ड आईएएस अशोक शिवहरे की नियुक्ति निरस्त कर दी है. शिवहरे की नियुक्ति को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट आनंद राय ने सवाल खड़े किए थे.
शिवहरे के स्थान पर सेवानिवृत्त आईएएस एसबी सिंह को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. बता दें कि आयोग ने एक दिन पहले ही रिटायर्ड आईएएस अशोक शिवहरे और केसी जैन को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया था.
विवादों के बाद एमपी लोकसेवा आयोग ने रिटायर्ड IAS अशोक शिवहरे की नियुक्ति की निरस्त - bhopal news
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आरटीआई एक्टिविस्ट आनंद राय के सवालों के बाद रिटायर्ड आईएएस अशोक शिवहरे की नियुक्ति निरस्त कर दी है.
रिटायर्ड आईएएस शिवहरे की नियुक्ति हुई निरस्त
आरटीआई एक्टिविस्ट आनंद राय ने नियुक्ति के बाद ट्वीट कर लिखा था कि व्यापमं के आरोपी आरके शिवहरे के भाई को भी पर्यवेक्षक बना दिया. आज भी आरएसएस विचारधारा के लोग लोक सेवा आयोग पर काबिज है, चाहे अध्यक्ष हो या सचिव. उन्होंने तुरंत इन्हें पर्यवेक्षक पद से हटाने की मांग की थी.