मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सहकारिता विभाग में 3629 जूनियर सेल्समैन की नियुक्ति का रास्ता साफ - मंत्री अरविंद भदौरिया

रविवार को राजधानी में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब जूनियर सेल्समैन नियुक्ति की जाएगी. साथ ही सालों बाद भी प्लॉट के लिए भटक रहे लोगों को जल्द ही प्लॉट आंवटित किए जाएंगे.

Minister Arvind Bhadoria
मंत्री अरविंद भदौरिया

By

Published : Jan 31, 2021, 6:34 PM IST

भोपाल। पिछले 1 साल से अटकी जूनियर सेल्समैन की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने रिक्त पदों की नियुक्ति के लिए आदेश जारी कर दिया है. जिसके बाद जूनियर सेल्समैन के लिए अभ्यार्थी सहकारिता विभाग की पैक्ट सोसायटियों में 10 फरवरी तक नियुक्ति ले सकेंगे. पिछले एक साल से 3629 अभ्यार्थी जूनियर सेल्समैन की भर्ती के लिए परेशान हैं. इसके अलावा अब उचित मूल्य की दुकानों पर राशन आदि का सामान भी बेचा जाएगा.

मंत्री अरविंद भदौरिया

10 फरवरी तक ले सकेंगे नियुक्ति

पिछले करीब 1 साल से नियुक्ति के लिए भटक रहे 3629 जूनियर सेल्समैन को सहकारिता विभाग ने बड़ी राहत दी है. इन सभी की नियुक्ति के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं. सहकारिता विभाग ने सितंबर 2018 में 3629 पदों पर जूनियर सेल्समैन की नियुक्ति की थी. लेकिन प्रदेश में सत्ता बदलने के बाद इनका रिजल्ट करीब डेढ़ साल बाद 20 मार्च 2020 को आया था. इसके बाद प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने की वजह से इनकी नियुक्ति नहीं हो पाई थी. सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के मुताबिक पिछले दिनों चाय पर चर्चा के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के सामने इस मुद्दे को उठाया था. मुख्यमंत्री की सहमति के बाद इनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं. यह सभी 10 फरवरी तक नियुक्ति ले सकेंगे.

पढ़ेंःगृहमंत्री के तीन बार पुकारने पर भी नहीं पहुंचे नायब तहसीलदार, निलंबित

किसानों के बेहतर प्रयोगों का कराया जाएगा पेटेंट

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि अब प्रदेश के किसान जो बेहतर प्रयोग करते हैं, उसे IIT और कृषि संस्थानों के विशेषज्ञों के जरिए और बेहतर किया जाएगा. फिर इनका पेटेंट कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की सभी साढ़े चार हजार प्राथमिक सहकारी समितियों का कंप्यूटराइजेशन किया जाएगा ताकि सोसायटियों में होने वाले कामकाज में पारदर्शिता है. उसके बाद सोसायटियों में होने वाली गड़बड़ियों पर रोक लगाई जाए सके.

जल्द किया जाएगा प्लॉट आवंटित

ग्वालियर और छिंदवाड़ा सोसायटी में हुई गड़बड़ियों के मामले में उन्होंने कहा कि इस मामले में पहले ही FIR दर्ज कराई जा चुकी है. मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा और कुर्की तक की कार्रवाई की जाएगी. सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि प्रदेश में हाउसिंग सोसायटियों के नाम पर गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं प्लॉट के लिए सालों से भटक रहे लोगों को जल्द ही भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में कैंप लगाकर प्लॉट आवंटित किया जाएगा.

पढ़ें:निकाय का संग्राम : क्या टीम वीडी शर्मा पास कर पाएगी 'अग्नि परीक्षा' ?

अरविंद भदौरिया ने कमलनाथ पर साधा निशाना

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने पूर्व कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान कर्ज माफी के नाम पर धोखा किया गया था. ऋण माफी की वजह से प्रदेश के ढाई लाख किसान डिफाल्टर हो गए हैं. सहकारिता मंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों को जल्द ही राहत पहुंचाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details