भोपाल। एप्पल कंपनी द्वारा जारी किए गए मैसेज के बाद देशभर में मचे सियासी बवाल के बाद मोदी सरकार बचाव में आ गई है. केंद्रीय रेल मंत्री और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि केंद्रीय मंत्री ने जांच के पहले ही विपक्ष के तमाम आरोपों को फर्जी बता दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "सांसदों और विधायकों की बात जो मैसेज आए हैं, उसको लेकर सरकार बेहद गंभीर है.
उन्होंने कहा कि एप्पल कंपनी द्वारा भारत सहित 150 देश के अपने उपभोक्ताओं को इस तरह के मैसेज भेज कर एडवाइजरी जारी की है. यह सिर्फ एक अलर्ट है और जो आरोप लगाए गए हैं, वह पूरी तरह से फर्जी है."
विपक्ष के आरोपों पर यह बोले केंद्रीय रेल मंत्री:केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने विपक्षी नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं की आदत है की आलोचना करो. आजादी के बाद से ही इनका एक ही उद्देश्य रहा है कि कैसे अपने परिवार का पेट ज्यादा से ज्यादा भरा जा सके. विपक्षी नेता देश की तरक्की को पचा नहीं पा रहे हैं. देश की उन्नति को देख नहीं पा रहे और इसीलिए विध्वंसकारी राजनीति कर रहे हैं. इन नेताओं के मन में यही है कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और भारत दुनिया में नाम कमा रहा है. ऐसे में कैसे नुकसान पहुंचाया जा सके और लोगों का ध्यान भटकाया जा सके."
विपक्ष द्वारा उनके मोबाइल हैक किए जाने के आरोपी पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "एप्पल ने सिर्फ अलर्ट जारी किया है और यह 150 देश में एप्पल उपभोक्ताओं को जारी किया गया है. यह एक हाइपोथेटिकल और एस्टीमेट के आधार पर जारी किए गए हैं. एप्पल ने इसके पहले भी पिछले दिनों एक मैसेज जारी किया था. जिसमें एप्पल उपभोक्ताओं को अपना सिस्टम अपग्रेड करने की अपील की गई थी.