भोपाल। राजधानी में रानी कमलापति की मूर्ति के अनावरण को लेकर विवाद और बढ़ता जा रहा है. विवादों के बीच महापौर आलोक शर्मा और विधायक विश्वास सारंग, कृष्णा गौर ने आर्च ब्रिज के पास बनी रानी कमलापति की मूर्ति का अनावरण किया, लेकिन इस कार्यक्रम में कोई भी मंत्री नहीं पहुंचा, ना ही इसमें नगर निगम कमिश्नर मौजूद रहे. बीजेपी का कहना है कि, ये गोंड समाज और रानी कमलापति का अपमान है.
मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में नहीं पहुंचे मंत्री, बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया गोंड समाज के अपमान का आरोप - मूर्ति अनावरण में नहीं पहुंचे मंत्री
आर्च ब्रिज के पास बनी रानी कमलापति की मूर्ति का अनावरण किया गया, लेकिन इस कार्यक्रम में कोई भी मंत्री नहीं पहुंचा. बीजेपी का आरोप है कि, ये कमलापति और गोंड समाज का अपमान है, क्योंकि रानी कमलापति गोंड समाज से थीं.
पूरे विवाद को लेकर महापौर आलोक शर्मा और बीजेपी का कहना है कि, कांग्रेस सरकार ने रानी कमलापति जो कि गोंड समाज से थी, उनका अपमान किया है. पहले मंत्रियों ने आने की सहमति दी थी, लेकिन वो कार्यक्रम में नहीं आए. महापौर आलोक शर्मा ने कार्यक्रम स्थल से प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह से फोन पर बातचीत भी की और आने की गुजारिश की, लेकिन मंत्री गोविंद सिंह ने महापौर आलोक शर्मा को आने से साफ इनकार कर दिया.
रानी कमलापति की मूर्ति के लोकार्पण के बाद महापौर आलोक शर्मा अपने समर्थकों के साथ पुरानी विधानसभा में स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठ गए और कांग्रेस सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए 'रघुपति राघव राजा राम' भजन गाते हुए दिखाई दिए.