भोपाल। अनुगूंज 2021 का आयोजन शिक्षा शासकीय शालाओं के विद्यार्थियों की सहभागिता से शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित किया गया. इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने किया.
'अनुगूंज 2021' की शुरुआत, मंत्री इंदर सिंह परमार हुए शामिल - School Education Minister Inder Singh Parmar
कला से समृद्ध शिक्षा शासकीय शालाओं के विद्यार्थियों ने दो दिवसीय अनुगूंज 2021 का आयोजन किया, जिसमें स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार शामिल हुए.
आज से शासकीय स्कूलों में अनुगूंज कार्यक्रम किया जाएगा आयोजित
1 माह में खुद को किया तैयार
दो दिवसीय अनूठे कार्यक्रम में प्रतिभागी विद्यार्थियों ने कोरोना की तमाम सावधानियां बरतते हुए मात्र 1 माह में इन प्रस्तुतियों के लिए खुद को तैयार किया. अनुशासन, लगन उत्साह और जोश के साथ लगभग 500 से अधिक प्रस्तुतकर्ताओं ने अपनी अभिव्यक्ति को नया सोपान देने का प्रयास अनुगूंज में किया. वाद्य यंत्रों की साधना और स्वरों को आत्मसात करना, इन विद्यार्थियों के लिए एक रोमांचक अनुभव रहा.