मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में माही लामा ने दिलाया देश को कांस्य पदक - etv bharat

संयुक्त अरब अमीरात के फुजैराह में 8 से 18 अक्टूबर तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश खेल अकादमी की माही लामा ने कांस्य पदक हासिल किया.

अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में माही लामा ने दिलाया कांस्य

By

Published : Oct 18, 2019, 10:22 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश खेल अकादमी की होनहार खिलाड़ी माही लामा ने अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता. बता दें संयुक्त अरब अमीरात के फुजैराह में 8 से 18 अक्टूबर तक आयोजित की गई एशियन जूनियर वूमेन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में माही ने देश को कांस्य पदक दिलाया.

माही लामा ने बाॉक्सिंग की शुरूआत साल 2013 में समर कैम्प से की. इसके बाद से बॉक्सिंग को ही अपना लक्ष्य बनाया. माही के बेहतर प्रदर्शन के चलते 2014-15 में अकादमी की डे-बोर्डिंग योजना के लिए चयन किया गया.

बता दें माही अब तक तीन राष्ट्रीय पदक जीत चुकी है. कमला नेहरू हायर सेकेण्ड्री स्कूल की कक्षा ग्यारहवीं में अध्ययनरत माही ने पहली बार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी की और कांस्य पदक जीतकर प्रदेश को गौरवांवित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details