मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने लॉन्च किया एक्शन प्लान, एंटीबायोटिक दवाओं के ज्यादा उपयोग पर करेगा रोकथाम - भोपाल समाचार

एंटीबायोटिक दवाओं के अधिक उपयोग को देखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने मध्यप्रदेश में राज्य स्तरीय एक्शन प्लान बनाया है. जिसे आज राजधानी भोपाल में लॉन्च किया गया. इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट भी मौजूद रहे.

एक्शन प्लान लॉन्च करते अतिथी

By

Published : Jul 26, 2019, 9:15 PM IST

भोपाल। एंटीबायोटिक दवाओं से निजात पाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश ने एंटीमाइक्रोबॉयल रेजिस्टेंस की रोकथाम के लिए राज्य स्तरीय एक्शन प्लान बनाया है. राज्य स्तरीय एक्शन प्लान को स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने लॉन्च किया.

एक्शन प्लान लॉन्च

मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि देश में केरल के बाद मध्यप्रदेश दूसरा ऐसा राज्य है जिसने इस ओर कदम बढ़ाया है. साथ ही साथ हमारे लिए यह बहुत चुनौतीपूर्ण भी होगा. एनएचएम को मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरा सहयोग दिया जाएगा ताकि इस कार्ययोजना को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके.

आपको बता दें कि इस राज्य स्तरीय एक्शन प्लान का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में एंटीबायोटिक दवाओं के अनियंत्रित उपयोग को रोकना, एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग संबंधी विभाग वार दिशा निर्देश और विभिन्न जन समुदाय में जागरूकता लाने हेतू नीति तय करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details