भोपाल। नगर निगम ने राजधानी को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए एक और बड़ी पहल की है. नगर निगम ने होटल, रेस्टोरेंट, कैटरिंग, मैरिज गार्डन संचालकों की एक कार्यशाला का आयोजन किया. इसमें नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता और शहर के महापौर आलोक शर्मा भी शामिल हुए.
स्वच्छता के लिए निगम की नई पहल,जरूरतमंदों को दिया जाएगा होटलों का बचा खाना
शहर की स्वच्छता और जरुरतमंदों की मदद के लिए नगर निगम ने एक नई पहल शुरू की है, जिसमें होटल, रेस्टोरेंट, कैटरिंग से बचे हुए खाने को इकट्टा कर लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
होटल, रेस्टोरेंट, कैटरिंग संचालकों को बचे हुए खाने का सही उपयोग बताया गया
संचालकों को समझाया गया कि किस तरह से बचे हुए खाने को जरूरतमंदों तक पहुंचा सकते हैं और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की गई.
नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि नगर निगम रॉबिन हुड नाम की एक संस्था के साथ मिलकर इन तमाम जगहों से जो खाना बचता है वह इकट्ठा करेंगे और खाने को जरूरतमंदों तक पहुंचाएंगे . जिससे शहर में गंदगी भी नहीं होगी.