मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

WhatsApp का सबसे धांसू फीचर लॉन्च, बदल जाएगा आपके App चलाने का अंदाज, जानिए खासियत

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है. इस फीटर से यूजर्स के लिए सुरक्षा और बेहतर होगी. इस फीचर के आने के बाद यूजर लास्ट सीन के साथ प्रोफाइल पिक्चर और About को भी सिलेक्ट किए गए कॉन्टैक्ट से छिपा सकेंगे. व्हाट्सएप अब लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और अबाउट में यूजर्स को 'My contacts except...' का ऑप्शन देने की तैयारी कर रहा है.

Another new feature of WhatsApp
WhatsApp का एक और नया फीचर

By

Published : Sep 15, 2021, 10:27 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 8:50 AM IST

हैदराबाद।WhatsApp दुनियाभर के करोड़ों यूजर्स का पसंदीदा मेसेजिंग ऐप है. व्हाट्सएप कोरोड़ों लोगों की पसंद बने रहने के लिए समय-समय पर अपने फीटर में बदलाव करता रहता है. उपयोगकर्ताओं के लिए लगातार नए फीचर लाने के कारण व्हाट्सएप दूसरे मेसेजिंग ऐप्स से काफी अलग बना हुआ हैं. अब व्हाट्सएप में एक और नया फीचर आने वाला है. इस फीचर के आने के बाद यूजर लास्ट सीन के साथ प्रोफाइल पिक्चर और About को भी सिलेक्ट किए गए कॉन्टैक्ट से छिपा सकेंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप अब लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और अबाउट में यूजर्स को 'My contacts except...' का ऑप्शन देने की तैयारी कर रहा है.

अभी मिलते हैं सिर्फ तीन ऑप्शन

वर्तमान में व्हाट्सएप में यूजर्स को लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और अबाउट को कस्टमाइज करने के लिए तीन ऑप्शन- Everyone, My contacts और Nobody ही मिलते हैं. लेकिन इस नए फीटर के आ जाने के बाद यूजर्स को My contacts except का ऑपशन भी मिल जाएगा. इससे आप अगर आप लास्ट सीन के साथ प्रोफाइल पिक्चर और About को भी सिलेक्ट किए गए कॉन्टैक्ट से छिपा सकेंगे.

वॉयस नोट्स की ट्रांसक्रिप्ट के लिए फीचर विकसित कर रहा है व्हाट्सएप

लेकिन यूजर व्हाट्सएप के My contacts except फीचर का इस्तेमाल करके किसी कॉन्टैक्ट से अपने लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो या अबाउट को हाइड करते हैं, तो आप भी उनके इन डीटेल्स को नहीं देख पाएंगे.

iOS के लिए भी डिवेलप किया फीचर

रिपोर्ट की मानें तो व्हाट्सएप का यह फीचर अभी iOS के लिए डिवेलप किया जा रहा है. कंपनी इसे ऐंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए रोलआउट करेगी या नहीं, इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता. इस फीचर के रिलीज डेट के बारे में भी कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Last Updated : Sep 16, 2021, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details