भोपाल।हमीदिया अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों की रहस्यमय मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को एक मरीज ने कोविड-19 ब्लॉक-डी की छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी थी. वहीं आज मंगलवार को भी एक और वृद्ध मरीज का शव बाथरूम में मिला है. परिजनों का आरोप है कि दिन में उनकी मौत की सूचना उन्हें 12 बजे के बाद मिली. इससे पहले उनकी मरीज से वीडियो कॉलिंग के जरिए बातचीत हुई थी. लगातार हो रही कोविड मरीजों की रहस्यमय मौत से कई सवाल उठ रहे हैं. पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर रहा है. एएसपी रामसनेही मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम को शव की जांच करने के लिए भेजा गया है.
- आज अस्पताल से होने वाली थी छुट्टी
हमीदिया के कोविड-19 के डी ब्लॉक में 85 वर्षीय गणपत सिंह को 5 मई को भर्ती कराया गया था. पहले उन्हें 5 बी बेड नंबर 548 में रखा गया. इसके बाद 6 ए बेड नंबर 607 में रखा गया. मंगलवार को दोपहर में उनके परिजनों को सूचना दी गई कि उनकी मृत्यु हो गई है. वह बाथरूम में गिर गए हैं. डॉक्टर ने चेक करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि कुछ ही देर पहले उनसे वीडियो कॉल पर बात हुई थी. वह स्वास्थ्य थे बातचीत कर रहे थे. आज हम उनकी छुट्टी करवाने वाले थे, लेकिन जैसे ही सूचना मिलती है कि उनकी मृत्यु हुई है. हम भरोसा नहीं कर पाए. घटना के पीछे कहीं ना कहीं कोई रहस्य जरूर है, जो अस्पताल प्रबंधन छुपा रहा है.
भोपाल के हमीदिया अस्पताल में पीएम केयर फंड से मिला वेंटिलेटर बंद होने से कोरोना मरीज की मौत
- परिजनों का दावा गले पर मिले निशान