भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना से एक और संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. जुम्मेराती इलाके में रहने वाले आरएच कुरैशी को 22 अप्रैल की सुबह हमीदिया अस्पताल में तबीयत बिगड़ने पर भर्ती किया गया था, जिसकी इलाज के दौरान बुधवार देर रात मौत हो गई.
भोपाल गैस पीड़ितों पर अब कोरोना कहर, संक्रमण से एक और गैस पीड़ित की मौत
राजधानी भोपाल में एक और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई. कोरोना संक्रमित जुम्मेराती इलाके में रहने वाले आरएच कुरैशी भोपाल गैस ट्रेजेडी के पीड़ित थे.
कोरोना संदिग्ध होने पर मृतक के सैंपल लिए गए थे, जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. कोविड-19 से राजधानी भोपाल में यह 10वीं मौत है. मृतक एक गैस पीड़ित थे, जिन्हें बीपी और डायबिटीज की भी समस्या पहले से थी.
इसके अलावा एम्स भोपाल में आज जिस मरीज की मृत्यु हुई, वो भी एक गैस पीड़ित था. 60 वर्षीय सब्जी व्यापारी अब्दुल गफ्फार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 3 अप्रैल को एम्स भोपाल में भर्ती किया गया था, वह 4 अप्रैल से ही वेंटिलेटर पर थे. आज इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित किया.