भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार ही क्वॉरेंटाइन सेंटर और कोविड-19 के लिए व्यवस्थाएं बनाने में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल मे अब एक और कोविड-19 की नई यूनिट शुरू की गई है.
हमीदिया अस्पताल में मेडिसिन डिपार्टमेंट के 4 वार्डों में 100 बिस्तर की एक नई यूनिट शुरू की गई है. मेडिसिन विभाग के वार्ड 3, 4, 5 और 6 में 25 मरीज भर्ती हो सकेंगे, जिसके बाद अब अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों के लिए रिजर्व पलंगों की संख्या 200 हो गई है.