भोपाल। क्या वजह है कि मध्यप्रदेश बीजेपी में खास तौर पर उन परिवारों की पीढ़ियां हाशिए पर हैं. जिन्होने जनसंघ के जमाने से इस पार्टी को सींचा था. पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे दीपक जोशी के साथ बगावती कतार में खड़े नेताओं में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा का भी नाम है. ETV Bharat से खास बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने हिदायत दी है कि पार्टी में बढ़ती संवाद हीनता खत्म होनी चाहिए. उन्होने कहा लड़ाई घर के बाहर से सुनी जाए ये अच्छा नहीं है. दक्षिण ग्वालियर सीट से टिकट चाह रहे अनूप मिश्रा भी प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के लिए भोपाल आएंगे. दीपक जोशी के कांग्रेस ज्वाइन करने के फैसले पर अनूप मिश्रा ने कहा ये दुखद है कैलाश जोशी जैसे संत की पुण्याई बढ़ने के बजाए इसमें घटेगी.
बढ़ती संवाद हीनता पार्टी के लिए अच्छी नहीं:पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने कहा है कि बीजेपी में बढ़ती संवादहीनता अच्छी नहीं है. दूसरी बात ये है कि जो भी नाराजगी है उसका पार्टी फोरम पर समाधान मिलना चाहिए. घर अंदर हो लड़ाई आवाज घर के बाहर नहीं जाना चाहिए. अनूप मिश्रा ने कहा हम सब पार्टी को जो हमारे परिवार है टूटने से बचाने का प्रयास कर रहे हैं. जिसे अटल बिहारी वाजपेयी और राजनीति के संत कैलाश जोशी जैसे नेताओं ने सींचा है.
अध्यक्ष और सीएम से मिलेंगे अनूप मिश्रा: पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने कहा कि वे जल्द ही भोपाल आकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और शिवराज सिह चौहान से पार्टी के भीतर बढ़ रहे बगावती माहौल और असंतोष को लेकर बात करेंगे. चर्चा करेंगे कि कैसे संवाद को सुलभ करके इसे संभाला जाए. मिश्रा ने कहा कि मैं जल्दी भोपाल आने वाला हूं और वीडी शर्मा और सीएम शिवराज सिंह चौहान से इस मामले में बातचीत करूंगा.