भोपाल। टीटी नगर के निजी स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, इस मौके पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने होनहार बच्चों को सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं. ऐसे में उन्हें स्कूलों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए, ताकि आने वाले समय में प्रदेश और देश का विकास कर सकें.
स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मंत्री ने स्टूडेंट्स को किया सम्मानित - नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह
निजी स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया.
![स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मंत्री ने स्टूडेंट्स को किया सम्मानित Award distribution ceremony organized](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5898500-thumbnail-3x2-img.jpg)
पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
मंत्री ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए कहा कि हम भी जब स्कूल में थे तो पढ़ाई से ज्यादा दूसरी चीजों में मन लगाया करते थे. कई बार हम भी क्लास बंक किया करते थे, लेकिन समय के साथ जिम्मेदारियां तय करनी होगी. अच्छा होगा कि छात्र समय रहते ही अपना लक्ष्य तय कर लें, स्कूल में छात्र-छात्राओं को सरकार से जो सुविधाएं मिल रही हैं, उसका लाभ उठाएं.