भोपाल: मध्य प्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने साल 2019 के लिए प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों और कोच को दिए जाने वाले अवार्ड की घोषणा की है. इन पुरस्कारों में राज्य स्तरीय विक्रम पुरस्कार, एकलव्य पुरस्कार, विश्वामित्र पुरस्कार, स्वर्गीय श्री प्रभाष जोशी पुरस्कार और लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार शामिल हैं.
इस बार व्यक्तिगत खेल में 11 खिलाड़ियों को एकलव्य पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं दलीय खेल में दो खिलाड़ियों का नाम शामिल है. परंपरागत खेल में एक खिलाड़ी को एकलव्य पुरस्कार दिया जाना है. व्यक्तिगत खेल में 6 खिलाड़ियों को, दलीय खेल में 2 खिलाड़ियों को, दिव्यांग वर्ग में एक खिलाड़ी को और परंपरागत खेल में 1 खिलाड़ी को विक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
इसी तरह कोच को सम्मानित करने के लिए दिया जाने वाला पुरस्कार व्यक्तिगत वर्ग में 2 कोच को और दलीय वर्ग में 1 कोच को दिया जाएगा. खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निदेशक पवन जैन ने इन सभी सम्मानों और पुरस्कारों की आज घोषणा की. साथ ही सभी विजेताओं को बधाई दी. वहीं इस बार लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार भोपाल के जाने-माने पूर्व हॉकी खिलाड़ी इनाम-उर-रहमान को दिया जाना है, जो कि भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे हैं.
निम्न खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए जा रहे हैं
एकलव्य पुरस्कार व्यक्तिगत श्रेणी
- अजातशत्रु शर्मा- कैनोइंग कयाकिंग
- आदित्य दुबे- सॉफ्ट टेनिस
- ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर- शूटिंग
- गार्गी सिंह परिहार-कराटे
- अंकिता पांडे-वुशू
- परमपदम बिरथरे- तैराकी
- शंकर पांडे- फेंसिंग
- अक्षत जोशी- घुड़सवारी
- अनुष्का कुटुंबले-टेबल टेनिस
- प्रियांशु राजावत-बैडमिंटन
- गोविंद बैरागी- सैलिंग
दलीय खेल-
- शिवांगिनी वर्मा- सॉफ्टबॉल
- इशिका चौधरी- हॉकी