मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमएलबी कॉलेज में तीन फरवरी को होगा वार्षिक उत्सव 2020 का आयोजन, मंत्री जीतू पटवारी करेंगे शुभारंभ

भोपाल के एमएलबी गर्ल्स कॉलेज में वार्षिक उत्सव अनन्या 2020 आयोजित होने जा रहा है. जिसके मुख्य अतिथि मंत्री जीतू पटवारी होंगे.

annaya-annual-festival-is-going-to-start-in-bhopal
वार्षिक उत्सव का होगा शुभारंभ

By

Published : Feb 1, 2020, 7:27 PM IST

भोपाल।राजधानी के एमएलबी गर्ल्स कॉलेज में वार्षिक उत्सव अनन्या 2020 आयोजित होने जा रहा है. जिसका शुभारंभ मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी 3 फरवरी को करेंगे. अनन्या उत्सव 3 फरवरी से 8 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. जिसमें छात्राओं के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी.

वार्षिक उत्सव का होगा शुभारंभ


महाविद्यालय के प्राचार्य सीएस गोस्वामी का कहना है कि 3 फरवरी से वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा. जो 8 फरवरी तक चलेगा. जिसमें छात्राओं के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं. इसमें स्पोर्ट्स भी शामिल है. पहले दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होगीं. दूसरे दिन छात्राओं के लिए रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी.


प्राचार्य ने कहा कि गांधीजी के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें गांधीजी पर आधारित कई नाट्य प्रस्तुत किए जाएंगे. वहीं आखिरी दिन महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा मेला लगाया जाएगा. जिसमें छात्राएं अपनी अपनी स्टॉल्स लगाएंगे. इन स्टाल्स में जिन छात्राओं को ज्यादा से ज्यादा धनराशि प्राप्त होगी. वह विजेता टीम होगी.


वहीं 7 तारीख को पुरस्कार वितरण समारोह रखा जाएगा. जिसमें साल भर की उपलब्धियों को देखते हुए छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अनन्या उत्सव का छात्राओं में खासा उत्साह रहता है. वे इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. इससे छात्राएं एक्टिव रहती हैं पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर पाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details