भोपाल।ग्वालियर की अंजू थॉमस द्वारा पाकिस्तान में पहुंचकर निकाह करने का मामला लगातार गर्म है. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर कहा है कि पाकिस्तान में अंजू की जिस तरह से आवभगत हो रही है. जिस प्रकार से उसे गिफ्ट दिए जा रहे हैं, उससे कई संदेहों को बल मिलता है. गृह मंत्री ने कहा कि अंजू के पाकिस्तान पहुंचने की हर कड़ी की बारीकी से जांच की जाएगी. गौरतलब है कि अंजू ग्वालियर जिले के टेकनपुर के पास स्थित बौना गांव की रहने वाली है. उसके पिता गया प्रसाद थॉमस इसी गांव में रहते हैं. अंजू की ससुराल राजस्थान के अलवर में है.
अंजू को मिले कीमती तोहफे :बताया जाता है कि राजस्थान के अलवर की अंजू पाकिस्तान में प्रेमी के साथ रह रही है. दोनों ने निकाह कर लिया है. पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियां अंजू व उसके प्रेमी से लगातार पूछताछ कर रही हैं. अंजू एक माह के वीजा पर पाकिस्तान गई थी. वहां पहुंचते ही उसे पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा प्रदान की है. वीजा के अनुसार अंजू को 20 अगस्त तक वापस भारत आना है. अंजू द्वारा अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह करने की खबर है. उसने इस्लाम धर्म भी अपना लिया है और अब वह वहां फातिमा के नाम से पुकारी जाती है. यह भी बताया जा रहा है कि अंजू को पाकिस्तान के कई उद्योगपतियों ने महंगे गिफ्ट दिए हैं.