मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाराज विधायकों को संतुष्ट करने के लिए जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार: लाखन सिंह - जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

मध्य प्रदेश के सियासी घटनाक्रम पर पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक नाराज हैं, जब बड़ा परिवार होता है तो परिवार का मुखिया सबको संतुष्ट नहीं कर सकता.

special talk with minister lakhan singh
पशुपालन मंत्री से खास बातचीत

By

Published : Mar 5, 2020, 12:12 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 12:51 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में सियासी उठापटक जारी है. कांग्रेस के तीन विधायक अभी भी लापता हैं. मध्य प्रदेश के सियासी घटनाक्रम पर पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक नाराज हैं. जब बड़ा परिवार होता है, तो परिवार का मुखिया सबको संतुष्ट नहीं कर सकता, लेकिन सभी कांग्रेस विधायक कमलनाथ जी के साथ हैं, साथ ही लाखन सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी ने तीन से चार बार कोशिश की, लेकिन इस बार भी फेल हो गई.

पशुपालन मंत्री से खास बातचीत

जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

वहीं बाकी के तीन विधायकों से संपर्क नहीं होने पर लाखन सिंह यादव का कहना है कि सभी विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं, शाम तक जनता के सामने आ जाएंगे. साथ ही लखन सिंह यादव ने कहा कि जल्द कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. इसमें असंतुष्ट और वरिष्ठ विधायक को जगह दी जाएगी.

मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा, इसके सवाल पर लाखन सिंह यादव ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार होली के पहले या होली के बाद हो सकता है. खबर है कि 26 मार्च को राज्यसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार मध्यप्रदेश में कमलनाथ कर सकते हैं. लाखन सिंह यादव ने कहा कि इस सियासी ड्रामे की शुरूआत बीजेपी ने की है, लेकिन अब खत्म कांग्रेस करेगी.

Last Updated : Mar 5, 2020, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details