भोपाल।जिले में एक बार फिर पशु क्रूरता का मामला सामने आया है. इस बार अज्ञात आरोपियों ने एक फीमेल डॉग का पूरा जबड़ा काट दिया गया है. जिसके बाद कुछ पशु प्रेमियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. फीमेल डॉग का चेहरा इतनी बुरी तरह से कट गया था कि उसे लगभग 40 टांके आए हैं. इस मामले में पशु प्रेमियों ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
UP NEWS : सीतापुर में कुत्ते को राम-राम बोलने की ट्रेनिंग दे रहे बीजेपी विधायक, Video Viral
घायल फीमेल डॉग को लगे 40 टांकेः मिली जानकारी के अनुसार ये मामला ऐशबाग क्षेत्र का है. इस क्षेत्र के अप्सरा टॉकीज के पास कुछ लोगों ने एक फीमेल डॉग को चिल्लाते हुए देखा, जब पास जाकर देखा तो किसी ने उसका चेहरे को किसी धारदार हथियार से काट दिया था. ऐसे में पशु प्रेमियों ने इस फीमेल डॉग को पशु चिकित्सालय पहुंचया. जहां इलाज के दौरान कुत्ते को 40 टांके लगाए गए. इसके बाद पशु प्रेमियों ने थाने पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.