मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी नहीं होने से नाराज दूल्हे ने बिचौलिए और उसके साथी को जीप से फेंका

राजधानी भोपाल में एक अजीब मामला सामने आया है. एक नाराज दूल्हें ने शादी कराने वाले व्यक्ति को चलती जीप से फेंक दिया. इस घटना के बाद घायल व्यक्ति ने दम तोड़ दिया.

A case has been registered against four accused
चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

By

Published : May 11, 2021, 1:30 PM IST

भोपाल। शहर के बैरसिया थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पैसे लेने के बाद भी शादी नहीं कराने से नाराज दूल्हा और बारातियों ने शादी कराने वाले व्यक्ति और उसके साथी को चलती जीप से फेंक दिया. घटना में शादी करवाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल है. मामला बैरसिया थाना क्षेत्र के सरखंडी और पिपलिया हसनाबाद गांव के बीच का है. पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर, दो को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो आरोपियों की तलाश जारी है.

2 लाख लेने के भी शादी नहीं कराने से नाराज था दूल्हा

बैरसिया थाना एसआई साहब सिंह इवने ने बताया कि गवा चांदवड गाव थाना एहमदपुर निवासी दुल्हा देवकरण मेहर 6 मई को बारात लेकर सागर गया था. मगर वहां पर उसको ना दुल्हन मिली ना ससुराल वाले. इस बात से दुल्हा और उसके परिजन काफी नाराज हुए. बारात से वापस लौटते समय नाराज दुल्हा और उसके तीन साथियों ने बैरसिया थाना के के पास में शादी करवाने वाले व्यक्ति जगदीश मेहर और उसके साथी हेमराज मेहर को चलती जीप से फेंक दिया. घटना के बाद जगदीश की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं हेमराज मेहर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज जारी है.

हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

घटना 7 मई की है, वहीं 9 मई को घायल जगदीश की इलाज के दौरान मौत होने के बाद मामला दर्ज किया गया. बैरसिया थाना पुलिस ने घायल हेमराज मेहर की शिकायत पर दुल्हे देवकरण मेहर, मंगीलाल मेहर, चिरोंजीलाल और रामप्रसाद मेहर पर हत्या और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details