भोपाल। जिले के बैरसिया में कृषि उपज मंडी में यूरिया-डीएपी खाद नहीं मिलने से किसानों ने हंगामा कर दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम आशीष सांगवान ने वरिष्ठ अधिकारी को जानकारी दी. फिलहाल खाद बांटने वाले अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.
यूरिया नहीं मिलने पर नाराज किसान, कृषि उपज मंडी में किया हंगामा - angry farmers
भोपाल के बैरसिया में कृषि उपज मंडी में यूरिया-डीएपी खाद नहीं मिलने से किसानों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद तत्काल पहुंचे एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए खाद बांटने वालो के खिलाफ नोटिस जारी किया है.
बैरसिया में यूरिया खाद नहीं मिलने से किसान खासा नाराज हैं. किसानों का कहना है कि खाद्य तो गोडाउन में रखा हुआ है, लेकिन अधिकारी यहां टाइम से नहीं आते हैं और आते भी हैं तो खाद नहीं बांटते हैं. हम खाद के बगैर कैसे बोनी करेंगे और बोनी नहीं हो पाएगी तो हमारी फसलें खराब हो जाएंगी.
किसानों का ये भी कहना है खाद की गाड़ी तो आती है लेकिन वो अधिकारी हमें खाद नहीं दे रहे हैं, पूरी गाड़ी ब्लैक कर देते हैं. कोई भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि चाहे वो सांसद हो या विधायक, हमारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं.