भोपाल।पार्षद का टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता हफीज खान ने मुंडन करवा लिया. हफीज खान ने कहा कि उन्होंने मुंडन करवाकर कांग्रेस नेताओं को किए बाल भेंट किए. राजधानी भोपाल के वार्ड 78 कांग्रेस कार्यकर्ता हबीब खान ने दर्द बयां करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 10 सालों से कांग्रेस पार्टी और संगठन के लिए रात- दिन काम किया.
Local Body Election MP : भोपाल में टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता ने विरोध में कराया मुंडन - टिकट बेचने का आरोप
भोपाल के वार्ड 78 से पार्षद टिकट नहीं मिलने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता ने मुंडन करा लिया है. कांग्रेस कार्यकर्ता हफीज खान ने मुंडन के बाद अपना दर्द बयां किया. (Angry Congress worker shaved) (Congress worker protest not get ticket)
कांग्रेस कार्यकर्ता ने विरोध में कराया मुंडन
टिकट बेचने का आरोप :हफीज ने कहा कि कोई भी रैली, धरना प्रदर्शन ऐसा नहीं था, जिसमें वह शामिल नहीं हुए और संगठन और पार्टी के लिए तन- मन- धन से काम किया. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने वार्ड 78 नरेला विधानसभा का पार्षद का टिकट बेच दिया. उन्होंने किसी का नाम ना लेते हुए कहा कि तीन नेता ऐसे हैं, जो हैं तो कांग्रेस में लेकिन भाजपा की सोच रखते हैं. उन्होंने यहां पर कमजोर उम्मीदवार को टिकट दिया. (Angry Congress worker shaved) (Congress worker protest not get ticket)