भोपाल। लोकसभा चुनाव में टिकिट वितरण के साथ ही नेताओं के बगावती सुर बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है. बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें पांच सांसदों के टिकट काटे है. जानकारी के मुताबिक टिकट कटने से नाराज नेता कांग्रेस का हाथ थाम सकते है.
टिकट वितरण से नाराज नेताओं ने बढ़ाई BJP की मुश्किलें, थाम सकते हैं कांग्रेस का 'हाथ' - भोपाल
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली लिस्ट जारी की है. जिसमें कई सांसदों के टिकट कटे है. टिकट कटने से नाराज सांसद पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि नाराज सांसद कांग्रेस में शामिल हो सकते है.
बता दें कि बीजेपी ने शनिवार को लोकसभा के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. जिसमें मुरैना से टिकट कटने के बाद अनूप मिश्रा नाराज बताए जा रहे है और खबर है कि वे कांग्रेस के संपर्क में है. वहीं भिंड से मौजूदा सांसद भगीरथ प्रसाद और पूर्व सांसद अशोक अर्गल भी कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं. साथ ही शहडोल से टिकट कटने के बाद सांसद ज्ञान सिंह नाराज बताए जा रहे हैं. इसके अलावा सीधी में मौजूदा सांसद रीती पाठक को टिकट मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक केदार शुक्ल भी नाराज हैं. इसके अलावा सिंगरौली के जिला अध्यक्ष कांतदेव सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. मंदसौर में भी प्रत्याशी चयन से कुछ नेता नाराज बताए जा रहे है.
विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण से उम्मीदवारों में नाराजगी थी. जिसका खामियाजा बीजेपी को सरकार गवाकर चुकाना पड़ी. अब देखना यह होगा कि टिकट वितरण को लेकर बनी इस स्थिति से बीजेपी कैसे उबरती है. हालांकि बीजेपी की प्रवक्ता राजो मालवीय ने ऐसे किसी भी स्थिति से इंकार कर ही है और लोकसभा में एक बार फिर भारी बहुमत से बीजेपी की जीत का दावा कर रही है.