भोपाल। उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने आज मध्य प्रदेश के प्रभारी राज्यपाल के पद की शपथ ले ली है. दो तीन दिन पहले ही उन्हें एमपी के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. बुधवार को मध्यप्रेदश में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. ऐसे में लालजी टंडन की अनुपस्थिति में उन्हें मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज ही भोपाल पहुंचीं और एमपी की प्रभारी राज्यपाल के तौर पर शपथ ली.
आनंदीबेन पटेल ने ली मध्यप्रदेश के प्रभारी राज्यपाल पद की शपथ - आनंदीबेन पटेल एमपी की राज्यपाल
उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आज मध्य प्रदेश के प्रभारी राज्यपाल पद की शपथ ले ली है. बुधवार को मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. पढ़िए पूरी खबर..
![आनंदीबेन पटेल ने ली मध्यप्रदेश के प्रभारी राज्यपाल पद की शपथ ANADIBEN PATEL TAKING OATH MP GOVERNOR](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7849692-thumbnail-3x2-pi.jpg)
आनंदीबेन पटेल
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. ऐसे में आनंदीबेन पटेल को 28 जून को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. गुजरात की मुख्यमंत्री रह चुकीं आनंदी बेन पटेल की छवि तेजतर्रार, सख्त और कुशल प्रशासक की मानी जाती है.