भोपाल| भोपाल एम्स में नेत्र रोग की कार्यशाला में शामिल हुई मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सरकार की योजनाओं पर चिंता जताते हुए कहा है कि प्रदेश समेत पूरे देश में सरकार की तरफ से गरीब तबके के लोगों के इलाज के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. लेकिन जमीनी स्तर तक इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिलता और सही इलाज के अभाव में मरीजों की मौत हो जाती है.
सरकारी योजनाओं के लिए ना हो ज्यादा नियम-कानून : आनंदी बेन पटेल - आनंदी बेन पटेल
मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सरकार की योजनाओं पर चिंता जताते हुए कहा है कि प्रदेश समेत पूरे देश में सरकार की तरफ से गरीब तबके के लोगों के ईलाज के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. लेकिन इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिलता.
इसके आगे आनंदीबेन पटेल ने कहा कि गांव से शहर इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भी सही जानकारी न होने के कारण वे कई बार फर्जी डॉक्टर के चंगुल में फंस जाते हैं और सही इलाज भी नहीं करा पाते. इसके लिए जरूरी है कि सभी सामुदायिक केन्द्रों, जिला अस्पतालों और सरकारी अस्पतालों में सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद को आसानी से मिल सके.
राज्यपाल का कहना है कि अगर सरकार की आयुष्मान भारत योजना है तो उसका कार्ड बिना ज्यादा नियम-कायदों के सभी जरूरतमंद को मिलना चाहिए. ज्यादा नियम होने के कारण ही गरीबों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है. एक परिवार के 3 लोगों को ईलाज और पैसों की तंगी के चलते आत्महत्या करना बहुत ही दुखद है.