मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आनंदीबेन पटेल को दिया गया एमपी के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार, कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज - मध्यप्रदेश राजनैतिक समाचार

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टंडन की अनुपस्थिति के दौरान, अपने कर्तव्यों के अलावा, मध्य प्रदेश के राज्यपाल के कार्यों के निर्वहन के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके बाद अब मध्यप्रदेश में कैबिनेट विस्तार की चर्चा तेज हो चुकी है.

Anandiben Patel
आनंदीबेन पटेल

By

Published : Jun 28, 2020, 11:05 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 11:47 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व राज्यपाल और वर्तमान में उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल को मध्यप्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन के अस्वस्थ होने के चलते उनकी अनुपस्थिति में आनंदीबेन पटेल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. राष्ट्रपति भवन से इस संबंध में सूचना जारी कर दी गई है. आनंदीबेन पटेल को प्रदेश के गवर्नर का अतिरिक्त प्रभार मिलने से मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता भी साफ होता दिखाई दे रहा है.

राज्यपाल का लखनऊ में चल रहा इलाज

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन कुछ समय से लगातार अस्वस्थ चल रहे हैं, वह कुछ दिनों पहले ही भोपाल से लखनऊ पहुंचे थे, लेकिन वहां पहुंचने के बाद अचानक ही उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था, जिसे देखते हुए परिजनों ने उन्हें तुरंत ही लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया था हालांकि जिस समय गवर्नर लालजी टंडन को भर्ती कराया गया था. उस समय उनकी स्थिति काफी गंभीर थी लेकिन अब धीरे-धीरे उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है. हालांकि वे अभी भी वेंटिलेटर सिस्टम पर ही हैं. डॉक्टरों के द्वारा भी उम्मीद जताई गई है कि उन्हें जल्द ही आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है. क्योंकि उनकी शुगर नियंत्रण में है साथ ही किडनी लीवर और हार्ड भी पहले से बेहतर काम कर रहे हैं.

कल हो सकता है कैबिनेट का विस्तार

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहले भी मध्य प्रदेश के गवर्नर का कार्यभार संभाल चुकी हैं. अब उन्हें प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिए जाने के बाद मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता भी साफ होता दिखाई देने लगा है, क्योंकि लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें लग रही थीं. हालांकि सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर साफ कर चुके हैं कि वे भी चाहते हैं कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो यही वजह है कि वह मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर इस समय दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं और सोमवार शाम तक मंत्रिमंडल विस्तार की लिस्ट फाइनल हो सकती है वे दिल्ली शीर्ष नेतृत्व से इसी विषय पर चर्चा करने के लिए गए हुए हैं.

Last Updated : Jun 28, 2020, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details