भोपाल। राज्य आनंद संस्थान प्रदेश के लोगों को जागरूक करने और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए हर महीने अलग-अलग कार्यकमों का आयोजन करेगा. वहीं पश्चिमी देशों की तर्ज पर पहली बार टाइम बैंक तैयार किया जाएगा. इसमें लोग अपने शहर-गांव में समूह बनाकर एक-दूसरे की मदद के लिए समयदान कर उसे टाइम बैंक में दर्ज करा सकेंगे, ताकि जरूरत के समय उन्हें भी मदद मिल सके.
आध्यात्म विभाग द्वारा हर माह अलग-अलग आयोजन किए जाएंगे. इसके माध्यम से लोगों को आनंद के साथ जीवन जीने के तरीके बताए जाएंगे. साथ ही कैसे नकारात्मक सोच को दूर कर सकारात्मक विचारों से जीवन में उत्साह बढ़ाया जाए, इसके बारे में लोगों को सिखाया जाएगा. आध्यात्म विभाग के मंत्री पीसी शर्मा के मुताबिक इस तरह के आयोजनों से डिप्रेशन के शिकार लोगों को उबारने में मदद मिलेगी. जिससे ऐसे लोग उत्साह से जीवन जीते हुए समस्याओं का डटकर सामना कर सकेंगे.