भोपाल|मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद आनंद विभाग मध्यप्रदेश में एक बार फिर से सक्रिय हो गया है, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अपना योगदान देना भी विभाग ने शुरू कर दिया है. मरीजों के मनोबल को बढ़ाने के लिए आनंद विभाग की भूमिका को काफी अहम माना जा रहा है. इस विभाग के माध्यम से 18 क्वारंटाइन केंद्रों में कई तरह की मनोरंजक गतिविधियां शुरू कर दी गईं हैं.
मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन
संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स में रह रहे लोगों का मनोबल मजबूत बनाए रखने के लिए, प्रदेश सरकार द्वारा इन केंद्रों में जागरूकता, उत्साहवर्धक और मनोरंजक गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है. भोपाल, इंदौर और उज्जैन जिलों के 18 संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स पर जागरूकता और मनोरंजक गतिविधियों के आयोजन की शुरुआत हो चुकी है. इन संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों पर रह रहे लोग भी इन गतिविधियों के आयोजन का लुत्फ उठा रहे हैं.
तनाव से मिलेगी मुक्ति
कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए संभावित संक्रमितों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स में रखा जाता है, जहां उनके स्वास्थ्य पर निरंतर निगरानी रखी जाती है. भोपाल, इंदौर और उज्जैन में ऐसे संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स संचालित किए जा रहे हैं. सीमित गतिविधियों और अपने परिवार से दूर रहते हुए कई दिनों तक इन सेंटर्स में रहने की वजह से यहां रह रहे लोगों में तनाव, चिंता और अवसाद जैसी स्थितियां बन सकती हैं. इन लोगों को तनाव से मुक्ति मिलने के साथ भावनात्मक संबल मिल सके, इसके लिए संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों पर जागरूकता व मनोरंजक गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं.