भोपाल। राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में चोरी की एक घटना सामने आई है. जहां महिला सफाईकर्मी ने एक मरीज के सामान से लगभग 25 हजार रूपए निकाल लिए. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद मरीज के परिजनों ने कोहेफिजा थाना क्षेत्र में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
हमीदिया अस्पताल में मरीज के बैग से चोरी हुए 25 हजार रुपए, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात - Hamidia Hospital news
राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में चोरी की एक वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जहां महिला सफाईकर्मी ने एक मरीज के सामान से लगभग 25 हजार रूपए निकाल लिए.
हमीदिया अस्पताल में चोरी
जानकारी के मुताबिक, महिला सफाई कर्मी का नाम उमा सिलावट बताया जा रहा है. फिलहाल सफाई कर्मी फरार है. इस मामले पर सीएसपी कोहेफिजा नागेंद्र पटेरिया ने बताया कि, हमीदिया अस्पताल में भर्ती महिला के बैग से सफाई कर्मी ने पैसे निकाले है. जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.