मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Stations Renovation: खजुराहो, संत हिरदाराम स्टेशन समेत MP के 34 रेलवे स्टेशनों का होगा री-डेवलपमेंट, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल भूमिपूजन - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

देश भर में रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक बनाने के लिए केंद्र सरकार इनका जीर्णाेद्वार करने जा रही है. पूरे देश में ऐसे 506 स्टेशनों को चुना गया है और इसमें एमपी के 34 स्टेशन हैं. इनमें भी भोपाल के संत हिरादाराम नगर को शामिल किया है. पीएम मोदी 6 अगस्त को अमृत भारत योजना के जरिए इन रेलवे स्टेशनों के जीर्णोद्धार का वर्चुअल भूमिपूजन करेंगे.

railway station redevelopment project
मोदी मध्य प्रदेश को देंगे बड़ी सौगातें

By

Published : Aug 4, 2023, 11:29 AM IST

Updated : Aug 4, 2023, 11:53 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश बीते एक साल में रेलवे के मामले में लगातार चर्चा में है. हाल यह है कि कि हर महीने किसी ने किसी बहाने इस चर्चा में पीएम मोदी शामिल हो ही जाते हैं. वर्ल्ड का बेस्ट रेलवे स्टेशन रानी कमलापति के शुभारंभ के बाद मोदी ने वंदे भारत का शुभारंभ यही से किया था. अब ताजा मामला एमपी के 34 रेलवे स्टेशनों के री-डेवलपमेंट का है. इन पर करीब 982.3 करोड़ खर्च होंगे. मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास करेंगे. दावा यह है कि री-डेवलपमेंट के बाद इन स्टेशनों की शक्ल पूरी तरह से बदल जाएगी.

स्टेशनों पर यह मिलेंगे सुविधाएं: इन स्टेशन पर यात्रियों के लिए उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म, उचित रूप से डिजाइन किए गए साइनबोर्ड, दिव्यांग फ्रेंडली अप्रोच रोड, मल्टीलेवल पार्किंग, दिव्यांगजनों के लिए खास सुविधाएं, वेटिंग रूम और साफ सुथरे कैफेटेरिया और खानपान की सुविधाएं दी जाएंगी. बड़ी बात यह है कि इस बार के प्रोजेक्ट में छोटे रेलवे स्टेशन जैसे संत हिरदाराम नगर और विदिशा को भी शामिल किया है.

खजुराहो स्टेशन को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास: भोपाल रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल के संत हिरदाराम नगर और विदिशा के अलावा हरदा, बानापुरा, इटारसी, नर्मदापुरम, गंजबासौदा, गुना, रूठियाई, ब्यावरा-राजगढ़ और शिवपुरी जैसे छाेटे स्टेशन भी शामिल किए गए हैं. वहीं विश्व प्रसिद्ध खजुराहो क्षेत्र के रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड लेवल का बनाया जाएगा. अकेले इस स्टेशन के लिए 260 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है. खजूराहो क्षेत्र भाजपा के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र में आता है. उन्हीं के संसदीय क्षेत्र कटनी जंक्शन, कटनी मुडवारा रेलवे स्टेशन को भी रीडवलपमेंट प्रोजेक्ट में शामिल किया है.

PM वीडियों कॉन्फ्रेंस के जरिए करेंगे भूमिपूजन: पीएम मोदी वीडियों कॉन्फ्रेंस के जरिए सुबह 9.30 बजे करेंगे. वहीं, प्रदेश की बात की जाए तो करीब 34 स्टेशनों का री-डेवलपमेंट होगा. जिसके अंतर्गत उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म, उचित रूप से डिजाइन किए गए साईनेजेज, समर्पित पैदल मार्ग, सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, बेहतर प्रकाश व्यवस्था, सहित अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा.

Also Read:

एमपी में बनेगा नया इतिहास: मोदी के इस रीडवलपमेंट प्रोजेक्ट से बाकी पार्टी और जनता तो खुश है ही, लेकिन भाजपा प्रदेश वीडी शर्मा खासे खुश हैं. उनका कहना है कि अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का जो री-डेवलपमेंट प्लान लाया गया है, वह एमपी में नया इतिहास बनाएगा. वीडी शर्मा इसलिए भी खुश हैं, क्योंकि उनके संसदीय क्षेत्र के तीन स्टेशन को इस प्रोजेक्ट में शामिल किया है. वहीं खजुराहो स्टेशन को 260 करोड़ रुपए में विश्वस्तरीय बनाया जाएगा.

एमपी के किस स्टेशन को कितना रुपए मिलेंगे
260 करोड़ रुपए खजुराहो रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए मिलेंगे.
31.7 करोड़ की लागत से बैतूल के आमला स्टेशन री-डेवलपमेंट किया जाएगा.
30 करोड़ रुपए कटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट होगा.
29.9 करोड़ से होगा नर्मदापुरम जिले के इटारसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य होंगे.
29 करोड़ में होगा देवास रेलवे स्टेशन को विकसित किया जाएगा.
29 करोड़ में ही और नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा स्टेशन का भी रीडवलपमेंट होगा.
28.5 करोड से गुना रेलवे स्टेशन का रीडवलपमेंट किया जाएगा.
25.4 करोड़ से छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव रेलवे स्टेशन का रीडवलपमेंट होगा.
25 करोड़ रुपए में दमोह रेलवे स्टेशन के रीडवलपमेंट के काम होंगे.
24.9 करोड़ रुपए में बैतूल रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार किया जाएगा.
24 करोड़ रुपए में ग्वालियर जिले की डबरा रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट किया जाएगा.
22 करोड़ रुपए से कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार होगा.
21.6 करोड़ रुपए में मंदसौर के शामगढ़ रेलवे स्टेशन का विकास होगा.
21.5 करोड़ रुपए में नरसिंहपुर के श्रीधाम रेलवे स्टेशन का री-डेवलपमेंट होगा.
21.4 करोड़ रुपए से सतना की मैहर रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार होगा.
21.3 करोड़ रुपए से विदिशा के गंजबासौदा रेलवे स्टेशन पर जीर्णोद्धार होगा.
21.2 करोड़ रुपए से भोपाल के संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर री-डेवलपमेंट होगा.
20.6 करोड रुपए से खंडवा के नेपानगर रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य हाेंगे.
20.6 करोड़ रुपए से कटनी जिले के कटनी साउथ रेलवे स्टेशन पर रीडवलपमेंट किया जाएगा.
20.3 करोड़ रुपए से राजगढ़ के ब्यावरा रेलवे स्टेशन पर री-डेवलपमेंट होगा.
20.1 करोड़ रुपए से शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर री-डेवलपमेंट होगा.
20 करोड़ रुपए से नरसिंहपुर की करेली रेलवे स्टेशन पर री-डेवलपमेंट होगा.
19.8 करोड़ रुपए से गुना के रुठियाई रेलवे स्टेशन पर री-डेवलपमेंट होगा.
19.1 करोड़ रुपए से नर्मदा पुरम के बानापुरा स्टेशन पर री-डेवलपमेंट होगा.
19 करोड़ रुपए से जबलपुर के सिहोरा रोड स्टेशन पर री-डेवलपमेंट होगा.
18.9 करोड़ रुपए से बेतूल के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर री-डेवलपमेंट होगा.
18.9 करोड़ रुपए से उज्जैन जिले के विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन पर री-डेवलपमेंट होगा.
18.6 करोड रुपए से विदिशा रेलवे स्टेशन पर री-डेवलपमेंट होगा.
18.4 करोड़ रुपए से होशंगाबाद(नर्मदापुरम्) रेलवे स्टेशन पर री-डेवलपमेंट होगा.
18 करोड़ रुपए से हरदा स्टेशन पर री-डेवलपमेंट होगा.
17.5 करोड़ रुपए से बेतूल के मुलताई रेलवे स्टेशन पर री-डेवलपमेंट होगा.
17.5 करोड रुपए से रीवा रेलवे स्टेशन पर री-डेवलपमेंट होगा.
17.5 करोड़ रुपए से सागर रेलवे स्टेशन पर री-डेवलपमेंट होगा.
16.7 करोड़ रुपए से छिंदवाड़ा के पांढुर्ना रेलवे स्टेशन पर होगा री-डेवलपमेंट.

Last Updated : Aug 4, 2023, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details