मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

परिवार के साथ भोपाल पहुंचकर अमिताभ बच्चन ने मनाया सास इंदिरा भादुड़ी का जन्मदिन - भोपाल न्यूज

अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ सास इंदिरा भादुड़ी का जन्मदिन मनाने के लिए देर शाम भोपाल पहुंचे. अपने पसंदीदा अभिनेता को देखने के लिए राजा भोज एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फैंस पहुंचे थे.

Amitabh Bachchan arrives in Bhopal with family to celebrate mother-in-law's birthday
सास का जन्मदिन मनाने परिवार के साथ भोपाल पहुंचे अमिताभ बच्चन

By

Published : Feb 16, 2020, 8:44 AM IST

Updated : Feb 16, 2020, 11:02 AM IST

भोपाल। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने पूरे परिवार के साथ देर शाम राजधानी भोपाल पहुंचे, यहां पर वे अपनी सास इंदिरा भादुड़ी का जन्मदिन मनाने के लिए आए हैं. अमिताभ बच्चन और उनके परिवार के राजधानी पहुंचने की सूचना जैसे ही उनके फैंस को मिली, भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा राजा भोज एयरपोर्ट पर लग गया. यहां पहुंचा हर एक व्यक्ति अपने पसंदीदा हीरो के साथ एक सेल्फी लेना चाहता था. अमिताभ बच्चन ने यहां पर किसी से भी कोई बातचीत नहीं की और एयरपोर्ट से निकलकर सीधे अपनी सास के निवास श्यामला हिल्स पहुंचे.

अमिताभ बच्चन ने मनाया सास का जन्मदिन

इंदिरा भादुड़ी के जन्मदिन के सेलिब्रेशन में चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया गया था. जिसमें अमिताभ बच्चन के साढू भाई और अभिनेता राजीव वर्मा, जया बच्चन की बहन रीता भादुड़ी के अलावा परिवार के चुनिंदा सदस्य ही इस सेलिब्रेशन में शामिल हुए. जिस निजी होटल में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था, उनको भी अमिताभ बच्चन के परिवार के आने की सूचना नहीं थी. इस कार्यक्रम को काफी गोपनीय रखा गया था. यहीं वजह रही कि, किसी को भी कार्यक्रम की फोटो भी लेने नहीं दिया गया.

हालांकि जिस समय अमिताभ बच्चन भोपाल पहुंचे, तो उनसे आईफा अवॉर्ड को लेकर प्रश्न भी किया गया, लेकिन उन्होंने किसी भी प्रश्न का जवाब नहीं दिया. इंदिरा भादुड़ी का जन्मदिन वन विहार रोड स्थित एक निजी होटल में पारिवारिक सदस्यों के साथ सेलिब्रेट किया गया. इसके बाद जया भादुड़ी को छोड़कर पूरा बच्चन परिवार मुंबई रवाना हो गया है. अमिताभ बच्चन का परिवार चार्टर्ड विमान से भोपाल पहुंचा था.

Last Updated : Feb 16, 2020, 11:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details