भोपाल।मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले बीजेपी ने अपनी राजनीतिक बिसात को लेकर तैयारियां तेज़ कर दी है, गृहमंत्री अमित शाह महीने में दूसरी बार भोपाल पहुंचे हैं. यह 23 दिनों में अमित शाह का दूसरा भोपाल दौरा है, इससे पहले अमित शाह 11 जुलाई को भोपाल आकर बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ बैठक कर चुके हैं.आज सुपर 13 की टीम पूरी तरह तैयार हैं, 11 जुलाई को अमित शाह ने जो होमवर्क दिया था, उसी होमवर्क को करने में जुटी सुपर 13 की टीम अमित शाह के सामने अपनी रिपोर्ट रखेगी.
अमित शाह ने कमजोर सीटों के लिए विशेष रणनीति बनाने के निर्देश दिए:इससे पहले अमित शाह ने भोपाल आकर जो बैठक ली थी, उसमें खास तौर से हारी सीटों को जीतने के लिए क्या प्लानिंग की गई है इसका ब्यौरा मांगा था. आज बैठक में अमित शाह इन्हीं सभी मुद्दों पर चर्चा करने वाले हैं. बता दें कि 103 आकांक्षी सीटों पर बीजेपी की विशेष नजर है, साथ ही बड़े लीडर्स जिनको उपेक्षित किया जा चुका है और उनके साथ समन्वय बनाने को कहा गया है.
गुजरात फॉर्मूला पर मंथन:गुजरात में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की, नए एक्सपेरिमेंट किए गए और गुजरात की जनता ने बीजेपी के फॉर्मूला को पसंद भी किया. एमपी में भी इसी फार्मूले को लागू किए जाने के लिए वरिष्ठों के साथ चिंतन मंथन हो सकता है, यदि यहां भी गुजरात फॉर्मूला लागू होता है तो वर्तमान विधायकों में से 50 से 60 प्रतिशत नए चेहरों को पार्टी मौका दे सकती है.
इलेक्शन मैनेजमेंट के लिए जारी करेगी समितियों की लिस्ट:समितियों में प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को लेकर अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी. इन समितियों का गठन हो रहा जिसमें-
- केंद्रीय नेतृत्व के प्रवास कार्यक्रम
- विशेष संपर्क अभियान
- घर-घर झंडा
- कमल दीपावली
- प्रचार प्रसार
- विधानसभा फीडबैक
- वाहन सत्कार
- मीडिया, मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया
- कॉल सेंटर
- चुनाव आयोग
- हर प्रत्याशी पूर्व विधानसभा तक नामांकन भरने के लिए जरूरी निर्देश सहायता उपलब्ध कराने वाली समिति
- प्रदेश कार्यालय में निर्वाचन संबंधी शिकायतों कंट्रोल रूम के इंचार्ज
- माइक्रो मैनेजमेंट कार्यालय संबंधी समिति, शामिल हैं.