हैदराबाद। सोशल मीडिया (Social Media) रातों-रात किस को स्टार (Star) बना दे, इसका अंदाजा किसी को भी नहीं होता. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बहुत ही भोली सी लड़की नजर आ रही है और खाना बना रही है. लड़की का सादगी भरा अंदाज लोगों पर इस कदर हावी है कि सोशल मीडिया पर वीडियो (Video को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है. वहीं कमेंटों की भी भरमार है.
खानाबदोश परिवार से ताल्लुक रखती हैं अमीना
लोगों के दिलों में- ये लड़की कौन है?, कहां से है? और क्या करती है? जैसे कई सवाल आ रहे हैं. कमेंटों में भी लोग इसी तरह के सवाल भी पूछ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह लड़की पाकिस्तान की रहने वाली है, जिसका नाम अमीना रियाज (Amina Riyaz) है. 15 साल की अमीना खानाबदोश परिवार से ताल्लुक रखती हैं.
अमीना बहुत ही सादा जीवन जीती हैं और कराची के बाहरी इलाके के ग्रामीण परिवेश में रहती हैं. अमीना की वीडियोज को लेकर सोशल मीडिया पर काफी क्रेज देखा जा रहा है.