शिवपुरी।एमपी में बारिश के बाद आई बाढ़ से जल जंगल एक हो गया है. जिले में बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश से गांव टापू में बदल गए हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, वायुसेना और आर्मी लगातार बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. इस बीच शिवपुरी से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वायुसेना का अति आधुनिक हेलीकॉप्टर ध्रुव ने चार लोगों को बचाया है. सभी लोग बाढ़ में डूबने वाले थे.
हेलीकॉप्टर को देख लोगों ने ली राहत की सांस
दरअसल, चितवारी के पास कोटवा में भीषण तबाही के बीच चार लोग अपने छत पर किसी तरह जान बचाकर बैठे हुए थे. बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा था. अचानक वहां वायुसेना का ध्रुव हेलीकॉप्टर पहुंच गया. जब उन लोगों ने हेलीकॉप्टर को देखा तो राहत की सांस ली.