मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम कमलनाथ ने किसानों को दिया भरोसा, 'नहीं है यूरिया की कमी' - मुख्यमंत्री कमलनाथ

मध्यप्रदेश में यूरिया के संकट की खबरों के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके किसानों को भरोसा दिलाया है कि प्रदेश में यूरिया की कोई कमी नहीं है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि किसान भाई चिंतित ना हों, किसी तरह की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.

KAMALNATH, UREA CRISIS
amid-the-urea-crisis-kamal-nath-consoled-the-farmers

By

Published : Nov 29, 2019, 11:42 PM IST

भोपाल:मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि प्रदेश में यूरिया की कोई कमी नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया है कि 'प्रदेश में यूरिया का कोई संकट नहीं है. किसान भाई चिंतित ना हों, यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयासशील है, हम निरंतर केन्द्र सरकार से यूरिया का कोटा बढ़ाने को लेकर संवाद व आग्रह कर रहे है. प्रदेश के किसान भाइयों को यूरिया की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी'.

आपूर्ति के हिसाब से यूरिया का वितरण निरंतर किया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष के मुकाबले ज्यादा मात्रा में यूरिया की उपलब्धता व बिक्री सुनिश्चित की है. वहीं प्रदेश में किसानों को यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ- साथ कालाबाजारी रोकने के प्रयास भी प्रदेश सरकार की तरफ से किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details