सीएम कमलनाथ ने किसानों को दिया भरोसा, 'नहीं है यूरिया की कमी' - मुख्यमंत्री कमलनाथ
मध्यप्रदेश में यूरिया के संकट की खबरों के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट करके किसानों को भरोसा दिलाया है कि प्रदेश में यूरिया की कोई कमी नहीं है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि किसान भाई चिंतित ना हों, किसी तरह की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी.
amid-the-urea-crisis-kamal-nath-consoled-the-farmers
भोपाल:मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि प्रदेश में यूरिया की कोई कमी नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया है कि 'प्रदेश में यूरिया का कोई संकट नहीं है. किसान भाई चिंतित ना हों, यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयासशील है, हम निरंतर केन्द्र सरकार से यूरिया का कोटा बढ़ाने को लेकर संवाद व आग्रह कर रहे है. प्रदेश के किसान भाइयों को यूरिया की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी'.