हैदराबाद। कोरोना वैक्सीन के शत-प्रतिशत प्रभाव को लेकर कई कंपनियां प्रयासरत हैं. हालांकि कई तरह की वैक्सीन हैं, जो अपने आप को प्रभावी बता रही हैं, लेकिन 100% की अभी तक किसी भी वैक्सीन की पुष्टि नहीं हुई है. इस बीच अमेरिका की कंपनी नोवावैक्स दावा कर रही है कि उसकी वैक्सीन 90 फीसदी से अधिक प्रभावी है. वहीं कंपनी ने सोमवार को कहा कि नोवावैक्स हल्के और गंभीर बीमारी की सूरत में 100 प्रतिशत तक सुरक्षा प्रदान करती है.
100 प्रतिशत प्रभावी है वैक्सीन
टीका निर्माता कंपनी के मुताबिक, नोवावैक्स टीका कोरोना वायरस के खिलाफ अत्यधिक प्रभावशाली है. यह वायरस के सभी स्वरूपों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है. यह बात अमेरिका और मैक्सिको के में किए गए आखिरी चरण के अध्ययन में सामने आई है. कंपनी का कहना है कि इसका इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट भी आसान है.