भोपाल।कोरोला काल में प्रदेश में वेंटिलेटर की कमी के चलते हजारों मौतें हुई, वेंटिलेटर की कमी को देखते हुए अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ने 6000 वेंटिलेटर जिसके साथ 3000 मॉनिटर भी है, प्रदेश सरकार को सौपें हैं.
अमेरिका ने दिए सिंगल यूज वेंटिलेटर, जानिए क्या है इनकी खासियत
अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ने 6000 वेंटिलेटर और 3000 मॉनिटर प्रदेश सरकार को सौंपे हैं.
Black Fungus को लेकर क्या कहते हैं नेत्र चिकित्सक, जानिए
बिजली या बैटरी की आवश्यकता नहीं
दरअसल, यह पोर्टेबल वेंटिलेटर है, जिन्हें सिंगल यूज किया जा सकता है. यह Self-Powered वेंटिलेटर हैं. अमेरिकी इंडियन फाउंडेशन का मानना है कि ये वहां उपयोग होंगे, जहां पर की बिजली की आपूर्ति नहीं है. जहां वेंटीलेटर्स नहीं हैं. इसमें बिजली या बैटरी की आवश्यकता नहीं होती है. सीधा मरीज को लगाकर जान बचाई जा सकती है. बता दें कि यह वेंटिलेटर्स जेरॉक्स कंपनी ने प्रदान किए हैं, जिन्हें मध्यप्रदेश में अमेरिकी इंडियन फाउंडेशन ने दिया है.