मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लापरवाही की हद: 7 घंटे तक कोरोना के तीन मरीज को लेने नहीं पहुंची एंबुलेंस - Negligence of Health Department in Bhopal

प्रदेश भर में बढ़ रहे कोरोना केसेस के साथ ही कई जगह प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही हैं, इसका उदाहरण भोपाल के बाग मुगलिया एक्सटेंशन लहरपुर में तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव निकले और खुद इसकी सूचना मरीजों ने विभाग को दी लेकिनए 7 घंटे बीत जाने के बाद भी न तो मेडिकल टीम पहुंची न एंबुलेंस.

Bhopal
Bhopal

By

Published : Jul 26, 2020, 10:14 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी भोपाल में आए दिन सैकड़ों कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है. बाग मुगलिया इलाके में आज सुबह 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 7 घंटे तक स्वास्थ्य विभाग ने उनकी सुध नहीं ली और ना ही एंबुलेंस उन्हें लेने उनके घर पहुंची.

बाग मुगलिया एक्सटेंशन लहरपुर के पास रहने वाले तीन लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, पॉजिटिव आए मरीजों ने खुद ही डॉक्टर को फोन किया और पॉजिटिव होने की जानकारी देने के साथ ही उन्हें अस्पताल में दाखिल करने की बात कही. इसके बावजूद 7 घंटे तक स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस उन्हें लेने घर नहीं पहुंची.

मरीजों ने जब खुद के पॉजिटिव होने की जानकारी दी तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों से कहा कि कुछ ही देर में एंबुलेंस आपके घर पहुंचेगी और आप को अस्पताल में दाखिल किया जाएगा, लेकिन सात घंटे बाद भी ना तो स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस मरीजों के पास पहुंची और ना ही मरीजों को अस्पताल में दाखिल किया गया. इसके बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज ने खुद ही अपना वीडियो रिकॉर्ड कर वायरल किया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details