भोपाल।राजधानी के महिला थाने में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है. जब वह भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी और उसके बाद यही एक निजी कंपनी में काम कर रही थी उस समय उसके घर के पास रहने वाले एक युवक ने उससे अंशु बनकर दोस्ती की और काफी समय तक वह दोनों दोस्त बन कर रहे. जैसे ही युवती को पता चला कि उसका नाम अंशु नहीं बल्कि शाहिल शेख है, तो उसने शाहिल से दूरियां बनाने का निर्णय लिया. इसके बाद युवक उसे परेशान करने लगा. युवती यहां से नौकरी छोड़ कर चली गई. इसके बाद शाहिल ने उसे फोटो वायरल करके धमकी देकर उससे 5 लाख की अड़ीबाजी करने लगा. युवती ने परेशान होकर महिला थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
ये है मामला:अंशु बनकर की दोस्ती और फिर करने लगा ब्लैकमेल. राजधानी भोपाल के बागसवानिया थाना क्षेत्र की रहने वाली यह ज्योति अलौकिक अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यहां एक निजी कंपनी में काम करती थी. किराए के मकान में रहती थी. उसके पास में ही रहने वाला एक युवक जो कि प्राइवेट नौकरी करता था. उसने धीरे-धीरे कर युवती से दोस्ती बढ़ाई और आरोपी युवक ने युवती को अपना नाम अंशु बताया और उसके बाद दोनों का अक्सर मिलना जुलना शुरू हो गया. वे कभी-कभी घूमने भी जाते थे. इसी दौरान आरोपी ने युवती के साथ अपने कुछ फोटोग्राफ खींच लिए इस दोस्ती के थोड़े दिनों बाद ही युवती को मालूम पड़ा कि उसके दोस्त अंशु का असली नाम शाहिल है. तब युवती ने उससे दूरियां बनाना शुरू कर दिया.
फोन पर करता था परेशान: आरोपी लगातार उसे परेशान करने लगा. बार-बार मिलने की जिद करने लगा. युवती ने आरोपी से परेशान होकर नौकरी छोड़ दी. अपने घर चली गई. इसके बाद आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. फोन पर लगातार उसको परेशान करता रहा. बार-बार उससे मिलने की जिद पर अड़ा रहा.