मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Amazing Love Story: शाहिल ने अंशु बनकर किया ब्लैकमेल, युवती की मंगनी के बाद दिखाने लगा अपना रंग - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

एमपी के भोपाल में शाहिल ने अंशु बनकर युवती से पहले दोस्ती की फिर युवती की मगनी के बाद पैसों के लिए ब्लैकमेल करने लगा.

bhopal mahila thana
भोपाल क्राइम न्यूज

By

Published : Feb 1, 2023, 5:10 PM IST

भोपाल।राजधानी के महिला थाने में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई है. जब वह भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी और उसके बाद यही एक निजी कंपनी में काम कर रही थी उस समय उसके घर के पास रहने वाले एक युवक ने उससे अंशु बनकर दोस्ती की और काफी समय तक वह दोनों दोस्त बन कर रहे. जैसे ही युवती को पता चला कि उसका नाम अंशु नहीं बल्कि शाहिल शेख है, तो उसने शाहिल से दूरियां बनाने का निर्णय लिया. इसके बाद युवक उसे परेशान करने लगा. युवती यहां से नौकरी छोड़ कर चली गई. इसके बाद शाहिल ने उसे फोटो वायरल करके धमकी देकर उससे 5 लाख की अड़ीबाजी करने लगा. युवती ने परेशान होकर महिला थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

ये है मामला:अंशु बनकर की दोस्ती और फिर करने लगा ब्लैकमेल. राजधानी भोपाल के बागसवानिया थाना क्षेत्र की रहने वाली यह ज्योति अलौकिक अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यहां एक निजी कंपनी में काम करती थी. किराए के मकान में रहती थी. उसके पास में ही रहने वाला एक युवक जो कि प्राइवेट नौकरी करता था. उसने धीरे-धीरे कर युवती से दोस्ती बढ़ाई और आरोपी युवक ने युवती को अपना नाम अंशु बताया और उसके बाद दोनों का अक्सर मिलना जुलना शुरू हो गया. वे कभी-कभी घूमने भी जाते थे. इसी दौरान आरोपी ने युवती के साथ अपने कुछ फोटोग्राफ खींच लिए इस दोस्ती के थोड़े दिनों बाद ही युवती को मालूम पड़ा कि उसके दोस्त अंशु का असली नाम शाहिल है. तब युवती ने उससे दूरियां बनाना शुरू कर दिया.

फोन पर करता था परेशान: आरोपी लगातार उसे परेशान करने लगा. बार-बार मिलने की जिद करने लगा. युवती ने आरोपी से परेशान होकर नौकरी छोड़ दी. अपने घर चली गई. इसके बाद आरोपी ने उसका पीछा नहीं छोड़ा. फोन पर लगातार उसको परेशान करता रहा. बार-बार उससे मिलने की जिद पर अड़ा रहा.

युवती की मंगनी के बाद दिखाया अपना रंग:शिकायत में युवती ने बताया है कि, वह शाहिल के फोन से परेशान हो गई थी. इसी बीच शाहिल ने युवती के परिजनों और रिश्तेदारों के नंबर भी कहीं से पता कर लिया. वह बार-बार उन्हें फोन करके परेशान करने लगा. इस बीच उसको मालूम पड़ा कि, युवती की मंगनी हो गई है. उसने युवती को उसके साथ अपने फोटो भेज कर उन फोटो को वायरल करने की धमकी दी. उससे 5 लाख की मांग की और कहा कि यदि वह उसे 5 लाख नहीं देगी तो यह सारे फोटोग्राफ वह उसके मंगेतर को भेज देगा. उसकी शादी कैंसिल करवा देगा.

Bhopal Thug Gang: भोपाल की ठगोरी महिला दिल्ली से गिरफ्तार, 2 दिन में लगाई थी लाखों की चपत

युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज:धमकी के बाद युवती ने परेशान होकर पूरी बात अपने परिजनों को बताई और इसी बीच रुपए ना मिलने पर आरोपी ने युवती के मंगेतर को फोन कर सारे फोटो भेज दिए. मंगेतर से कहा कि वह मेरे साथ रिलेशन में रही है. इसके बाद युवती भोपाल महिला थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. राजधानी भोपाल की महिला थाने की थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि, युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ धारा 354(क)1 आई 354 डी 384 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है हालांकि आरोपी ने जो फोटोग्राफ युवती के मंगेतर को भेजे हैं वह आपत्तिजनक नहीं है परंतु वे फोटोग्राफ्स में वह दोनों साथ में दिख रहे हैं इसी का फायदा उठाकर आरोपी युवती को ब्लैकमेल कर रहा था और पैसों की मांग कर रहा था पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details