भोपाल। अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्रों के समर्थन में अब पूर्व छात्र भी आ गए हैं. 1995 बैच के छात्रों ने प्रदर्शन कर रेक्टर श्रीकांत शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. पूर्व छात्रों की मांग है कि छात्रों पर हुई एफआईआर को वापस लिया जाए और निष्कासित छात्रों को विश्वविद्यालय में प्रवेश दिया जाए.
MCU विवाद : निष्कासित छात्रों के समर्थन में आए पूर्व स्टूडेंट्स, आदेश वापस लेने की कर रहे मांग - भोपाल न्यूज
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के छात्रों के समर्थन में अब पूर्व छात्र भी आ गए हैं. पूर्व छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए छात्रों पर हुए एफआईआर को वापस लिया जाए और निष्कासित छात्रों को विश्वविद्यालय में प्रवेश दिया जाए.
वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय परिसर में एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया . साथ ही विश्व हिंदू परिषद ने कुलपति दीपक तिवारी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रार दीपेंद्र बघेल को ज्ञापन सौंपकर मामले की जांच करने की मांग की है.
बता दें कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में दो विजिटिंग प्रोफेसरों के विवादित ट्वीट पर हंगामा करने वाले 23 छात्रों को यूनिवर्सिटी से निष्कासित कर दिया गया है. मंगलवार को जांच कमेटी की रिपोर्ट के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.