मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यालय के लिए नियमों के मुताबिक होगा जमीन आवंटन, भरनी होगी इनती राशि - State Congress President Kamal Nath

सीएम कमलनाथ ने जिन जिलों में कांग्रेस कार्यालय नहीं हैं वहां कार्यालय बनाने के लिए जमीन आवंटन का आदेश दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि तय नियमों के तहत ही जमीन का आवंटन किया जाएगा.

सीएम कमलनाथ

By

Published : Nov 11, 2019, 4:46 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 4:52 PM IST

भोपाल। प्रदेशभर के उन जिलों में कांग्रेस कार्यालय बनाने की तैयारियां तेज हो गई हैं, जहां कांग्रेस के पास खुद का कार्यालय नहीं हैं. मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यालयों के लिए जमीन आवंटन के बारे में निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कांग्रेस कार्यालय के लिए भी तय नियमों के तहत जमीन का आवंटन होगा, ना तो जमीन आवंटन में किसी तरह की राहत दी जाएगी और ना ही नियमों में फेरबदल होगा.

कांग्रेस कार्यालयों के लिए होगा जमीन का आवंटन

कार्यालय के लिए भरनी होगी रकम

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब जिला कांग्रेस कार्यालयों के लिए जमीन के आवंटन के लिए तय नियम के तहत 10% राशि कांग्रेस को जमा करानी होगी. पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस कार्यालय ने सभी जिलाध्यक्षों को पत्र लिखकर भवनों के बारे में जानकारी मांगी थी. जानकारी मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय ने राज्य सरकार को भूमि आवंटन के लिए आवेदन दिए थे.

मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन ने बताया कि कई जिलाध्यक्षों ने भवन बनाने के लिए शासन से जमीन के लिए आवेदन किया है. वो आवेदन हमने राज्य सरकार को भेज दिए हैं. सीएम ने निर्देश दिया है कि राज्य सरकार की जो पहले से निर्धारित नीति है, उसी के तहत आवंटन होगा.

Last Updated : Nov 11, 2019, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details