भोपाल। अक्सर विवादों में रहने वाले गुटखा किंग किशोर वाधवानी पर एक किसान ने बड़ा आरोप लगाया है. किसान जगदीश प्रसाद पालीवाल ने किशोर वाधवानी पर आरोप लगाते हुए कहा किशोर वाधवानी और उसके साथी गिरीश मतलानी ने मिलकर उसकी करोड़ों की जमीन को हड़प लिया है. किसान ने किशोर वाधवानी के खिलाफ आमरण अनशन करने की बात कही है.
भूमाफिया किशोर वाधवानी पर लगा जमीन हड़पने का आरोप, आमरण अनशन पर बैठेगा किसान - भूमाफिया किशोर वाधवानी
भोपाल में एक किसान ने भूमाफिया किशोर वाधवानी पर करोड़ों की जमीन को हड़पने का आरोप लगाया है. साथ ही किशोर वांधवानी के खिलाफ आमरण अनशन करने की बात कही है. पढ़िए पूरी खबर..
किशोर वाधवानी पर जमीन कब्जा करने का आरोप
किसान ने ईओडब्ल्यू पर आरोपियों से सांठ-गांठ करने का भी आरोप लगाया है. किसान का कहना है कि आरोपियों ने ईओडब्ल्यू से सांठगांठ कर मामले को दबाया है. उन्होंने इस मामले को लेकर कई बार शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. जिसके चलते उन्हें आमरण अनशन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
जिस जमीन को कब्जा करने का आरोप है, वहां पर एक बड़ा अलीशान होटल बन चुका है. जब इसके खिलाफ किसान ने आवाज उठाई तो उस पर झूठी एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी गई.