ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर मध्यप्रदेश में अलर्ट, विदेश से लौटे यात्रियों को किया गए होम आइसोलेट
ब्रिटेन में नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर मध्य प्रदेश में सरकार सतर्क हो गई है दिसंबर माह में ब्रिटेन से 92 यात्री लौटे है, जिनमें 20 राजधानी भोपाल के है. इन सभी को आइसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ब्रिटेन से लौटे सभी यात्रियों के टेस्ट हो चुके है और सबकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.
भोपाल। ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन से दुनियाभर में और खौफ बढ़ गया है. दक्षिण अफ्रीका से यात्रा करने वाले कुछ लोगों में कोरोना के नए वेरिएंट मिले है. जिसके बाद केंद्र सरकार के साथ ही मध्यप्रदेश सरकार भी सर्तक हो गई है. ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों को आइसोलेट किया जा रहा है. मध्यप्रदेश में दिसंबर माह में ब्रिटेन से 92 यात्री पहुंचे है. जिनमें 20 राजधानी भोपाल के है. इन सभी को आइसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ब्रिटेन से लौटे सभी यात्रियों के टेस्ट हो चुके है सबकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है.