मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवरात्रि में खुलेंगे प्रदेश के सभी मंदिर, CM शिवराज सिंह ने ट्वीट के जरिए की लोगों से ये अपील

शारदीय नवरात्र में मंदिर खोले जाने को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी ओर से हरी झंडी दे दी है. इसके साथ ही रामलीला के अयोजन एवं दशहरे पर रावण दहन की भी अनुमति दी गई है.

Shivraj Singh
CM शिवराज सिंह

By

Published : Oct 15, 2020, 3:23 AM IST

Updated : Oct 15, 2020, 3:41 AM IST

भोपाल। देशभर में 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रही है. इसको लेकर सभी जगह जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. मध्यप्रदेश में नवरात्र से मंदिर खोले जाने को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी ओर से हरी झंडी दे दी है . प्रदेश में नवरात्र के पावन पर्व पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने के साथ रामलीला के अयोजन एवं दशहरे पर रावण दहन की भी अनुमति दी गई है.

सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नवरात्र के दौरान प्रदेश के सभी देवी मंदिर खुले रहेंगे. और श्रद्धालु आसानी से माता के दर्शन कर सकेंगे. लेकिन कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सीएम ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि यथासंभव घर पर ही माता की पूजा-अर्चना करें, और मंदिरों में भीड़ एकत्रित न हो, इसका विशेष ध्यान रखें. साथ ही उन्होंने जनता से कहा है कि वह अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, एक-दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी बनाए रखने, हाथ सैनेटाइज करने समेत सभी तरह की सावधानियों का पालन करें.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'प्रिय प्रदेशवासियों, मां जगदम्बा का पावन पर्व नवरात्र 17 अक्टूबर से प्रारम्भ हो रहा है. मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे. आपसे विनम्र निवेदन है कि बुजुर्ग व बच्चे गर्भगृह और भीड़भरे स्थानों पर न जायें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें और मास्क निरंतर पहने रहें.

कोरोना कहर के बीच नवरात्र में प्रदेश के मंदिरों को खोलने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन इस दौरान मंदिरों के व्यवस्थापक को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए नियमों का हर हाल में पालन करना होगा और आने वाले भक्तों से भी पालन कराना होगा. मंदिर में पहुंचने वाले लोगों को मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही मंदिरों में आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करना होगा.

Last Updated : Oct 15, 2020, 3:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details