भोपाल। देशभर में 17 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रही है. इसको लेकर सभी जगह जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. मध्यप्रदेश में नवरात्र से मंदिर खोले जाने को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी ओर से हरी झंडी दे दी है . प्रदेश में नवरात्र के पावन पर्व पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने के साथ रामलीला के अयोजन एवं दशहरे पर रावण दहन की भी अनुमति दी गई है.
सूबे के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नवरात्र के दौरान प्रदेश के सभी देवी मंदिर खुले रहेंगे. और श्रद्धालु आसानी से माता के दर्शन कर सकेंगे. लेकिन कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सीएम ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि यथासंभव घर पर ही माता की पूजा-अर्चना करें, और मंदिरों में भीड़ एकत्रित न हो, इसका विशेष ध्यान रखें. साथ ही उन्होंने जनता से कहा है कि वह अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, एक-दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी बनाए रखने, हाथ सैनेटाइज करने समेत सभी तरह की सावधानियों का पालन करें.