मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दावों का निकला दम! भोपाल में अब भी उपलब्ध नहीं ऑक्सीजन-रेमडेसिविर - रेमडेसिविर की कालाबाजारी

भोपाल में फिर रेमडेसिविर की किल्लत ने एक जान ले ली. 3 दिन से फेफड़ों के गंभीर संक्रमण से जूझ रही महिला वकील पुष्पा मिश्रा की मौत हो गई. शहर के कई व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज डालकर उनके लिए रेमडेसिविर की व्यवस्था करने की अपील की जा रही थी.

female lawyers death due to non release of remdesivir
रेमडेसिविर नहीं मिलने से महिला वकील की मौत

By

Published : Apr 20, 2021, 10:46 AM IST

भोपाल। सरकार लाख दावे कर रही है लेकिन रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरी नहीं हो पा रही है. भोपाल में फिर रेमडेसिविर नहीं मिलने पर महिला जिंदगी की जंग हार गई. सोमवार को सोशल मीडिया पर भोपाल की एक महिला वकील पुष्पा मिश्रा के लिए रेमडेसिविर की मांग की जाती रही. रात होने तक वकील के लिए रेमडेसिविर नहीं मिल पाया और रात में महिला वकील ने दम तोड़ दिया.

ड्रग इंस्पेक्टर के पास नहीं था जवाब!

वकील पुष्पा मिश्रा की मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक व्हाट्सएप चैट भी वायरल हो रहा है. ये चैट पुष्पा मिश्रा की बहन लता मिश्रा और भोपाल के ड्रग इंस्पेक्टर एल अग्रवाल के बीच का बताया जा रहा है. इस चैट में महिला ड्रग इंस्पेक्टर से रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध करवाने या फिर ये बताने की मांग कर रही है कि इंजेक्शन कहां मिलेगा. इसके जवाब में ड्रग इंस्पेक्टर ने रिप्लाय किया कि वो खुद कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. लेकिन सवाल ये उठता है कि ड्रग इंस्पेक्टर रेमडेसिविर की उपलब्धता पर सीधा जवाब क्यों नहीं दे पाए.

अव्यवस्था ने ली पांच मरीजों की जान, भोपाल में ऑक्सीजन-इंजेक्शन का अभाव!

कहां गए भोपाल आए 2449 इंजेक्शन?

रविवार को ही भोपाल में रेमडेसिविर के तीन बॉक्स आए थे, जिसमें 2449 इंजेक्शन थे. अगर मरीज के लिए शहर में एक रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल पाया तो सवाल ये ही उठता है कि आखिर 2449 रेमडेसिविर इंजेक्शन गए कहां? प्रशासन की तरफ से रेमडेसिविर उपलब्ध नहीं होने के कारण शहर में इंजेक्शन की कालाबाजारी भी बढ़ रही है.

3 दिन से रेमडेसिविर खोज रही थी बहन

बताया जा रहा है कि पुष्पा मिश्रा के फेफड़े बुरी तरह से संक्रमित हो गए थे. उनकी बहन 3 दिनों से रेमडेसिविर की खोज में जुटी हुई थी. पुष्पा मिश्रा के लिए भोपाल के कई ग्रुप पर रेमडेसिविर की मांग को लेकर मैसेज भी वायरल किए जा रहे थे, लेकिन 3 दिन में पुष्पा मिश्रा के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिल पाया और उनकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details