भोपाल।प्रदेश के बड़े शहरों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने भोपाल, इंदौर सहित 7 शहरों में 15 अप्रैल तक सभी स्कूल और काॅलेज बंद रखने का निर्णय लिया है. राज्य शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. एक दिन पहले राज्य शासन ने 15 अप्रैल तक सिर्फ 8वीं तक के स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए थे. वहीं कॉलेज की पीजी और यूजी की परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई हैं, परीक्षाएं अब जून में होंगी.
इन सात शहरों में बंद रहेंगे शिक्षण काम
गृह विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में पिछले दिनों में बढोत्तरी देखी जा रही है. इसको देखते हुए भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन और रतलाम में 15 अप्रैल तक सभी स्कूल, काॅलेजों में शिक्षण बंद रखा जाएगा. इसके अलावा महाराष्ट्र से आने वाली बसें और प्रदेश से महाराष्ट्र जाने वाली बसों का आवागमन भी 15 अप्रैल तक प्रतिबंधित रखा जाएगा. दरअसल भोपाल में 498 कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसके अलावा इंदौर में 643 कोरोना के मरीज, जबलपुर में 161, खरगोर में 89 नए मामले सामने आए हैं.
15 अप्रैल तक नहीं खुलेंगे पहली से आठवीं तक के स्कूल
कोरोना को लेकर मास्क के प्रति जागरूकता जरूरी है
बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि जन जागरूकता का कार्य निरंतर चलता रहे. मास्क के उपयोग के लिए प्रेरित करते रहें. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ अच्छे प्रयोग पहले हुए थे. जैसे किसी सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा यमराज बनकर घूमना और लोगों को जागरूक करना, ये जारी रखें. साथ ही अन्य प्रयोग भी करें. जिससे लोग प्रभावित हों, जैसे शॉप्स के पास सर्किल निर्मित करना, जनता को निरंतर समझाइश देना.
CM शिवराज ने की कोरोना की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश
वैक्सीनेशन में लाई जा रही तेजी
भोपाल कलेक्टर ने बताया कि भोपाल में 171 जगह वैकसीनेशन हो रहा है. सीएम ने कहा हमीदिया सहित सभी केंद्रों में वैक्सीनेशन लगाने के कार्य को गति दें. मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर,भोपाल,जबलपुर, खरगोन की स्थिति से वे चिंतित हैं. इन स्थानों पर कुछ माइक्रो कंटनमेंट जोन बनाकर नियंत्रण करें. बाकी जिलें अन्य उपयोगी सुझाव दें.ज्यादा संक्रमण को हर हाल में रोकना है. क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों से चर्चा कर निर्णय लें.
सीएम की बैतूल,ग्वालियर जिलों से भी हुई चर्चा
खरगोन और रतलाम पर भी चर्चा की गई. कलेक्टर,रतलाम ने बताया कि रेलवे प्रशासन से यात्रियों के मोबाइल नंबर लेकर समझाइश देने का काम करने का प्रयोग कर रहे हैं. बाहर से आए रेल यात्रियों को फोन कर आइसोलेट रहने का कहेंगे. धार जिले में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी भी सीएम को दी गई. मास्क के प्रयोग को बढ़ावा देने जागरूकता प्रयास हो रहे.