आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. PM Modi VC: पीएम मोदी शनिवार को 150 से अधिक स्टार्टअप कारोबारियों से करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को कृषि व स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों के 150 से अधिक स्टार्टअप कारोबारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस (Video conference with startup entrepreneurs) के माध्यम से संवाद करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
2. शासन सुधारों पर विशेषज्ञों के साथ शनिवार को बैठक की अध्यक्षता करेंगे जितेंद्र सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित 'विजन इंडिया@2047' ('Vision India @ 2047') को प्राप्त करने के लिए जरूरी संरचनात्मक और संस्थागत सुधारों को तैयार करने के वास्ते केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Union Minister Jitendra Singh) शनिवार को विशेषज्ञों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. सीएम शिवराज ने लिया ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का जायजा, किसानों ने किया वादा, नुकसान का मिलेगा मुआवजा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (CM Shivraj visit Prithvipur ) चौहान बारिश से नष्ट हुई फसलों का जायजा लेने टीकमगढ़ के पृथ्वीपुर पहुंचे. उन्होंने किसानों से मुलाकात कर उनकी आपबीती सुनी और उन्हें मुआवजे देने की बात कही. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. New Corona Restrictions in MP: मध्य प्रदेश में 31 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, राजनीतिक रैलियों और मेले भी प्रतिबंधित
कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को बीच मध्य प्रदेश के सभी स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे. सरकार ने बड़ी राजनीतिक रैलियों और सभाओं पर भी पाबंदी लगा दिया है. (MP schools to be closed till 31 January 2022) यहां पढ़ें खबर
3. MP corona update: 24 घंटे में कोरोना के 4,755 नए केस, पॉजिटिविटी रेट हुआ 6%
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो रही है. बीते 24 घंटे में 4,755 नए केस मिले हैं. संक्रमण की रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश सरकार आज कुछ कड़े फैसले ले सकती है. (Corona Cases In MP) पढ़ें खबर
4. New corona guidelines in MP: घर से ही प्री बोर्ड की परीक्षा देंगे छात्र, फिलहाल प्रदेश में लॉकडाउन नहीं, पाबंदियां हुईं सख्त
तीसरी लहर में तेज होते संक्रमण को देखते हुए शिवराज सरकार ने प्रदेश में नई पाबंदियां लगाईं है. सीएम ने साफ किया है कि प्रदेश में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगने जा रहा है (no lockdown in MP). मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला, विकासखंड, वार्ड तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा के दौरान कोरोना को लेकर नई पाबंदियों (Shivraj government imposed New corona restrictions) की घोषणा की. विस्तार से पढ़ें खबर
5. 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' से mp में कांग्रेस ने शुरू की 2023 की तैयारी, 2.58 करोड़ महिला मतदाता पर करेगी फोकस
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा द्वारा चलाए जा रहे लड़की हूं लड़ सकती हूं (ladki hun lad sakti hun) अभियान की सफलता को देखते हुए मध्य प्रदेश में भी इस अभियान की शुरूआत (congress campaign in mp)की गई है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
6. भोपाल के 'स्वच्छता दूत' बनाए गए एक्टर रजा मुराद को 24 घंटे में हटाया गया, नगरीय प्रशासन मंत्री ने दिए आदेश
एक्टर रजा मुराद भोपाल स्वच्छता अभियान (Bhopal cleanliness campaign) के ब्रांड एंबेसडर नहीं होंगे. भोपाल नगर निगम ने गुरुवार को ही रजा मुराद को ये जिम्मेदारी दी थी, जिसे नगरीय प्रशासन मंत्री ने निरस्त कर दिया है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
7. मकर संक्रांति की सीख भी नहीं आयी काम, बैतूल में भूखी महिला ने दान न मिलने पर मौत को लगाया गले
मकर संक्रांति पर दान का अपना एक महत्व होता है, लेकिन विडंबना देखिए कि बैतूल में एक महिला ने इसलिए फांसी लगा कर जान दे दी क्योंकि उसे भीख नहीं मिली. महिला ने एक हफ्ते से भरपेट भोजन नहीं किया था. यहां पढ़ें खबर
8. मध्य प्रदेश में संक्रमण की सुनामी! 44 जिलों में 4755 नए मरीज, हॉटस्पॉट बनने की ओर सागर
कोरोना संक्रमण मध्य प्रदेश (Corona Cases In MP) में तेजी से फैल रहा है. प्रदेश के 56 में से 44 जिले संक्रमण की चपेट में हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 4,755 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं. सागर और उज्जैन में भी केसेस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं शिवराज सरकार ने शुक्रवार को कुछ पाबंदियां (New corona guidelines in MP ) बढ़ाई है. पढ़ें खबर
9. अखिलेश-स्वामी प्रसाद मौर्य की वर्चुअल रैली में उमड़ी भीड़, डीएम ने दिए जांच के आदेश
समाजवादी पार्टी के लखनऊ कार्यालय पर स्वामी प्रसाद मौर्य समेत बीजेपी के बागी विधायकों ने सपा का दामन थाम लिया. इस दौरान उमड़ी भारी भीड़ न केवल कोविड प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि चुनाव आयोग के निर्देशों का भी जमकर उल्लंघन (covid protocol crowd gathers at Lucknow Samajwadi party office) किया. कोरोना की वजह से चुनाव आयोग ने रैली पर रोक लगा रखी है. डीएम ने पूरे मामले में जांच के आदेश (DM orders enquiry) दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर.
10. omicron और covid के गहराते संकट के बीच केंद्र और राज्यों का सिरफुटौव्वल
कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट (covid omicron variant) और कोरोना केस के तेजी से बढ़ते संक्रमण के कारण भारत में कोरोना महामारी का संकट गहराने की आशंका है. इसी बीच केंद्र और राज्यों के बीच कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर जुबानी जंग (Centre and State indulge in vaccine war) देखी जा रही है. केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार का दावा खारिज कर दिया है कि प्रदेश में कोरोना टीके की कमी है. पढ़ें पूरी खबर.
11. कार के बेस मॉडल में छह एयरबैग्स अनिवार्य, गडकरी ने नोटिफिकेशन को दी मंजूरी
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कार में छह एयरबैग्स अनिवार्य करने वाले प्रावधान को मंजूरी प्रदान कर दी. इससे संबंधित नोटिफिकेशन को मंजूरी दे दी गई है. इसके अनुसार आठ सीटों वाले मोटर वाहनों में कम से कम छह एयरबैग्स अनिवार्य हैं. इसका मतलब है कि सभी कंपनियों के कार के बेस मॉडल में छह एयरबैग्स होंगे ही. पढ़ें पूरी खबर.