मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: 15 जून से राजधानी में खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल, कलेक्टर ने ली धर्मगुरूओं की बैठक - कलेक्टर तरूण पिथोड़े ने ली बैठक

कलेक्टर तरूण पिथोड़े ने भोपाल स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में सभी धर्म गुरुओं के साथ बैठक की. मीटिंग में इस बात को लेकर फैसला लिया गया कि धार्मिक स्थलों पर हैंड सेनिटाइजर, साबुन, पानी और सोशल डिस्टेंसिंग की पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाएंगी और 15 जून को मध्यप्रदेश में सभी धार्मिक स्थल खोल दिए जाएंगे.

Collector Tarun Pithode interacting with all Religious master
15 जून से राजधानी में खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल

By

Published : Jun 13, 2020, 8:34 PM IST

Updated : Jun 13, 2020, 10:36 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में करीब 3 महीने बाद 15 जून से सभी धार्मिक स्थल खुलेंगे. कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने भोपाल स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में सभी धर्म गुरूओं के साथ बैठक की. मीटिंग में इस बात को लेकर फैसला लिया गया कि धार्मिक स्थलों पर हैंड सेनिटाइजर, साबुन, पानी और सोशल डिस्टेंसिंग की पर्याप्त व्यवस्थाएं की जाएंगी.

15 जून से राजधानी में खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल

केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश अनुसार भोपाल में 8 जून से सभी धार्मिक स्थल खोले जाने थे. लेकिन कोरोना से बचाव की व्यवस्थाएं पूरी नहीं होने के चलते सभी धर्म गुरूओं ने भोपाल जिला कलेक्टर से एक सप्ताह का समय मांगा था. इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम में दोबारा बैठक की गई. जिसमें कलेक्टर तरुण पिथोड़े. डीआईजी इरशाद वली और निगम कमिश्नर समेत सभी धर्म गुरू की मौजूदगी में फैसला लिया गया है कि भोपाल जिले के सभी धार्मिक स्थल 15 जून से खोले जाएंगे. मंदिर, मस्जिद और गुरूद्वारों के साथ सभी धार्मिक स्थलों पर पानी की टंकी, हाथ धोने के लिए साबुन, हैंड सेनिटाइजर मास्क रखे जाएंगे. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जाएगा.

कोरोना से बचाव के लिए लिया जा रहा है फैसला

स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्निच करने में लगा हुआ है कि भोपाल में खुलने वाले सभी धार्मिक स्थलों पर केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जाए. इसके लिए सभी धार्मिक स्थलों पर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना बेहद जरूरी है. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सका. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग हर अपडेट पर नजर बनाए हुए है.

मध्यप्रदेश में बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में शनिवार को 198 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 10,641 हो गई है. वहीं प्रदेश में शनिवार को कोरोना संक्रमित 7 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 447 हो गया है, 176 संक्रमित मरीज शनिवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 7377 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2817 मरीज एक्टिव हैं.

भोपाल में शनिवार को 63 नये मामले

प्रदेश की राजधानी भोपाल में 2 हजार 145 कोरोना मरीज तक आंकड़ा पहुंच गया है. जबकि राजधानी में शनिवार को 22 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 69 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 1454 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 622 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.

Last Updated : Jun 13, 2020, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details