मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज से खुले सभी नेशनल पार्क: 12 अक्टूबर तक बुकिंग फुल, जानें बुकिंग, ट्रैवल, स्टे, खर्च से लेकर सभी जानकारी - संजय डुबरी नेशनल पार्क

एक अक्टूबर यानी आज से मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क (Tiger Reserve and National Park) पर्यटकों के लिए खुल गए हैं. 21 सितंबर से इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है. तीन नेशनल पार्कों में बुकिंग फुल भी हो चुकी हैं. यदि आप घुमने की योजना बना रहे है, तो हमारी यह खबर जरूर पढ़ लें.

All national parks will open from October 1
1 अक्टूबर से खुलेंगे सभी नेशनल पार्क

By

Published : Sep 26, 2021, 2:21 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 8:42 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क (Tiger Reserve and National Park) एक अक्टूबर यानी शुक्रवार से खुल गए हैं. पर्यटकों के लिए वन विभाग ने ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. ऑनलाइन बुकिंग में पर्यटकों की पहली पसंद कान्हा नेशनल पार्क (Kanha National Park) बना है. बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा, पन्ना और संजय टाइगर रिजर्व में भी टूरिस्ट बुकिंग करवा रहे हैं.

वन्यप्राणी प्रधान मुख्य वन संरक्षक आलोक कुमार ने बताया कि त्योहारी सीजन के चलते 12 अक्टूबर तक तीन नेशनल पार्क में बुकिंग फुल हो गई हैं. बाकी तीन नेशनल पार्कों में भी 70 से 80 प्रतिशत तक बुकिंग हो चुकी हैं. यहां घूमने क्यों जाना चाहिए? कैसे पहुंच सकते हैं? कितना खर्च आएगा? इस खबर में पढ़िए पूरी जानकारी...

दुनियाभर में सबसे ज्यादा बाघ भारत में हैं

विश्व में बाघों की संख्या 4200 हैं, इसमें से सबसे ज्यादा बाघ (2967) भारत में पाए जाते हैं.

कान्हा नेशनल पार्क में सबसे ज्यादा बाघ

कान्हा नेशनल पार्क पर्यटकों की पहली पसंद बना है, इसमें सबसे ज्यादा 118 बाघ मौजूद हैं.

पन्ना नेशनल पार्क में सबसे ज्यादा गिद्ध

पन्ना नेशनल पार्क में पर्यटकों को गिद्ध देखने को मिलेंगे, दुनिया में सबसे ज्यादा 750 गिद्ध यहीं हैं.

बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 115 बाघ और कई 300 से ज्यादा वन्यजीवों की प्रजाती

बांधवगढ़ नेशनल पार्क में 115 बाघ और कई 300 से ज्यादा वन्यजीवों की प्रजाती हैं.

पेंच नेशनल पार्क में पर्यटक विशेषकर ब्लैक पैंथर पाए जाते हैं

पेंच नेशनल पार्क में पर्यटक विशेषकर ब्लैक पैंथर देखने जाते हैं, सबसे ज्यादा ब्लैक पैंथर यहीं हैं.

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 50 से ज्यादा बाघ और 200 से ज्यादा वन्यजीवों की प्रजातियां

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में 50 से ज्यादा बाघ और 200 से ज्यादा वन्यजीवों की प्रजातियां हैं.

संजय डुबरी नेशनल पार्क में बाघ के साथ-साथ घड़ियाल और भालू भी

संजय डुबरी नेशनल पार्क में बाघ के साथ-साथ घड़ियाल और भालू भी देखने को मिल सकते हैं.

Last Updated : Oct 1, 2021, 8:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details