मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शीला दीक्षित के निधन पर PM मोदी और CM कमलनाथ सहित कई नेताओं ने जताया दुख

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उनका एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर दुख जताया है.

शीला दीक्षित के निधन पर दिग्गजों ने जताया दुख

By

Published : Jul 20, 2019, 5:02 PM IST

Updated : Jul 20, 2019, 10:40 PM IST

भोपाल। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं. उनका एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर दुख जताया है. वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कांग्रेस और बीजेपी के कई बड़े दिग्गज नेताओं ने भी शोक जताया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि शीला दीक्षित जी के निधन से गहरा दुख हुआ है. एक गर्म और मिलनसार व्यक्तित्व के साथ धन्य, उन्होंने दिल्ली के विकास में उल्लेखनीय योगदान दिया है. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना. शांति.

वहीं मुख्यमंत्री कमनलाथ ने ट्वीट कर कहा है कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी के दुखद निधन का समाचार सुन स्तब्ध हूं. परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं हैं. उनका निधन राजनैतिक क्षेत्र की ऐसी क्षति है जो अपूर्णीय है. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान व पीछे परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.


वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि केरल की पूर्व राज्यपाल और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री, आदरणीय श्रीमती शीला दीक्षित के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को संबल देने की प्रार्थना करता हूं. आपको सदैव कुशल प्रशासक और मृदुभाषिणी के रूप में याद किया जायेगा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शीला दीक्षित जी, भारतीय राजनीति के दिग्गज और कांग्रेस के कट्टर नेताओं में से एक शीला दीक्षित के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ. शीला जी ने राजधानी का कायापलट कर दिया और मुख्यमंत्री के रूप में अपने तीन कार्यकालों में हम इसे कैसे जानते हैं, इसको आकार दिया है.

बीजेपी के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के ट्वीट को रिट्वीट कर कहा दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं. मैं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर दुख की इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करे.

इसी तरह मंत्री जीतू पटवारी ने भी ट्वीट कर कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी के निधन की खबर बहुत दुखद है. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने भी ट्टीट कर दुख जताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शीला दीक्षित के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. एक महिला नेत्री व दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में आपका विशेष योगदान रहा है. श्रद्धांजलि व सादर नमन.

इसी क्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर शीला दीक्षित का सादर श्रदांजलि दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन की खबर दुखद है. देश की राजनीति में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को ये दुख सहन करने की शक्ति दे.


बता दें, शीला दीक्षित साल 1998 से 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रही हैं.

Last Updated : Jul 20, 2019, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details